25 June 2025 Current Affairs -GurugGkwala

10–14 minutes


1. सोनभद्र से 30 आकांक्षी जनजातीय जिलों में जनजातीय कौशल केंद्रो की ऐतिहासिक शुरुआत : धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत नई पहल

उत्तर प्रदेश के आकांक्षी जनपद सोनभद्र से ‘30 जनजातीय कौशल केंद्रों’ का भव्य शुभारंभ हुआ। ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA)’ के तहत 30 आकांक्षी जनजातीय जिलों में जन शिक्षण संस्थानों के माध्यम से जनजातीय कौशल केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनका क्रियान्वयन कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। ये आकांक्षी जिले बिहार का पश्चिम चंपारण, छत्तीसगढ़ के बस्तर, सूरजपुर, कोंडागांव और सुकमा, गुजरात के वलसाड और सूरत, झारखंड के रांची, सिमडेगा और दुमका, कर्नाटक का रायचूर, मध्य प्रदेश के धार, मंडला, डिंडोरी और रतलाम, महाराष्ट्र के गडचिरोली, नंदुरबार-I, और नासिक, मणिपुर का सेनापति, मेघालय का ईस्ट खासी हिल्स, ओडिशा के मयूरभंज, सुंदरगढ़, मलकानगिरी, रायगढ़ा और संबलपुर, तेलंगाना का आदिलाबाद, दादरा नगर हवेली (संघ शासित प्रदेश), त्रिपुरा का धलाई, उत्तर प्रदेश का सोनभद्र, और पश्चिम बंगाल का पुरुलिया हैं। इस पहल के अंतर्गत 1 लाख जनजातीय युवाओं को 2024 से 2029 तक NSQF-अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय ज़रूरतों, पारंपरिक ज्ञान और बाज़ार की मांग के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं, जिससे प्रशिक्षण सीधे आजीविका से जुड़ सके। ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA)’ भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2024 को की थी। इस पांच वर्षीय अभियान का उद्देश्य देश के 30 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 63,843 जनजातीय बहुल गांवों में रहने वाले 5 करोड़ से अधिक जनजातीय नागरिकों को समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास से जोड़ना है। योजना के तहत 17 मंत्रालयों के सहयोग से 25 क्षेत्रीय हस्तक्षेप किए जा रहे हैं, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, बुनियादी ढांचे और कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को सशक्त बनाएंगे।

2. रक्षा मंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सचिव तथा सैन्य कार्य विभाग को तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त निर्देश व संयुक्त आदेश जारी करने हेतु अधिकृत किया, जिससे सैन्य बलों के बीच अधिक तालमेल सुनिश्चित किया जा सके

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और कार्यशैली में बदलाव लाने की दिशा में उठाए गए एक बड़े कदम के रूप में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और सचिव तथा सैन्य कार्य विभाग (डीएमए) को तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त निर्देश व संयुक्त आदेश जारी करने के उद्देश्य से अधिकृत किया है। यह उस पुरानी प्रणाली में किया गया परिवर्तन है, जिसमें दो या अधिक सेनाओं से संबंधित निर्देश/आदेश प्रत्येक सेना द्वारा अलग-अलग जारी किए जाते थे। ‘संयुक्त निर्देशों एवं संयुक्त आदेशों के अनुमोदन, प्रकाशन और क्रमांकन’ पर पहला संयुक्त आदेश 24 जून, 2025 को जारी किया गया है। यह प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, अतिरेक को समाप्त करने और अंतर-सैन्य सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देता है। यह पहल तीनों सेनाओं में बेहतर पारदर्शिता, समन्वय और प्रशासनिक दक्षता की नींव रखती है। यह एकजुटता एवं एकीकरण के एक नए युग की शुरुआत की भी प्रतीक है, जो राष्ट्र की सेवा में कार्यरत सशस्त्र बलों के सामंजस्य को और सशक्त बनाती है।

3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में विंग्स टू आवर होप्स-वॉल्यूम 2 ​​नामक पुस्तक का विमोचन किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में विंग्स टू आवर होप्स-वॉल्यूम 2 ​​नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा अगस्त 2023 से जुलाई 2024 की अवधि के बीच दिए गए भाषण शामिल हैं। समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी शामिल हुए। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह पुस्तक लोगों को विकसित भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि पुस्तक में सभ्यता से लेकर संस्कृति, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक के विषय शामिल हैं। इस सरकार के महिला नेतृत्व वाले विकास दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत ऐतिहासिक कार्रवाई की, जिससे आतंकवादियों में डर पैदा हुआ।

4. NASA के स्पेस प्रोग्राम को पूरा करने वाली बनीं पहली भारतीय जाह्नवी डांगेती

आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले की रहने वाली 23 वर्षीय जाह्नवी डांगेती (jahnavi dangeti) साल 2029 में अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने वाली हैं। उन्हें अमेरिका के टाइटन्स स्पेस मिशन के लिए चुना गया है। इस मिशन के तहत वो 2 बार धरती की परिक्रमा करेंगी और जीरो ग्रेविटी में करीब 3 घंटे तक रहेंगी। उड़ान साल 2029 में अमेरिका से शुरू होगी और ऑर्बिटल पोर्ट स्पेस स्टेशन तक जाएगी। मिशन के तहत उड़ान अंतरिक्ष यात्रियों को 2 बार सूर्योदय और 2 बार सूर्यास्त देखने को मिलेगा। जाह्नवी पहले भी नासा के अंतरराष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा रह चुकी हैं। जाह्नवी की काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नासा के स्पेस ऐप्स चैलेंज में उसे ‘पीपुल्स च्वाइस अवार्ड और ISRO में यंग अचीवर्स अवॉर्ड मिल चुका है।

5. भारतीय सेना के पश्चिमी कमान ने आईआईटी रोपड़ और आईआईटी कानपुर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए

आत्‍मनिर्भर भारत के सिद्धांत का अनुकरण करते हुए राष्‍ट्रीय रक्षा क्षेत्र में संयुक्‍त अनुसंधान, नवाचार और भारतीयता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना के पश्चिमी कमान ने आईआईटी रोपड़ और आईआईटी कानपुर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इस समझौते से सेना के पश्चिमी कमान और इन प्रौद्योगिक संस्‍थानों के बीच इंजीनियरी, भौतिक विज्ञान, जैव चिकित्‍सा विज्ञान और साइबर सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। तरह इन प्रौद्योगिक संस्‍थानों और सेना के बीच तालमेल से राष्‍ट्र, सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सक्षम होगा।

6. अग्रिम दावों के लिए स्‍वत: निपटान राशि की सीमा को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रूपये करने का फैसला किया गया

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन- ईपीएफओ ने कहा है कि अग्रिम दावों के लिए स्‍वत: निपटान राशि की सीमा को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रूपये करने का फैसला किया है। यह राशि लाभार्थियों को 72 घंटे के अंदर ही प्रदान कर दी जाएगी। केन्‍द्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम लोगों के हित में है। उन्‍होंने कहा कि पिछले वित्‍त वर्ष में दो करोड 32 लाख स्‍वत: दावों का निपटान किया गया था जबकि 2023-24 में सिर्फ 89 लाख दावों का निपटान किया गया था।

7. बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में बनेंगे ‘विवाह मंडप’, मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी

बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम के लिए ‘विवाह मंडप’ बनाए जाएंगे। बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ को मंजूरी दी गई। इस योजना के लिए 40 अरब 26 करोड़ से ज्यादा की राशि से 8,053 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप निर्माण कराया जाएगा। इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जाएगा। पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा।

8. रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ और उनके केन्याई समकक्ष ने संयुक्त रूप से भारत-अफ्रीका स्मारक स्तंभ का अनावरण किया

रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ और केन्या की रक्षा मंत्रिमंडल सचिव (रक्षा मंत्री) सुश्री रोसलिंडा सोइपन तुया, ईजीएच ने 23 जून, 2025 को केन्या के ताइता तवेटा काउंटी के माइल 27 पर भारत-अफ्रीका स्मारक स्तंभ का संयुक्त रूप से अनावरण किया। इस समारोह में उन अविदित भारतीय और अफ्रीकी सैनिकों की वीरता एवं सर्वोच्च बलिदान को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने पहले विश्व युद्ध के दौरान पूर्वी अफ्रीकी क्षेत्र में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। केन्या स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा इस पहल की परिकल्पना की गई थी और इसे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए वित्तीय सहयोग से पूरा किया गया है। यह परियोजना केन्याई रक्षा बलों और ताइता तवेता काउंटी के अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में क्रियान्वित की गई है।

9. यूटेलसैट में भारती स्पेस 3.14 करोड़ यूरो का निवेश करेगी

भारती एंटरप्राइजेज की स्पेस इकाई, Bharti Space Ltd ने फ्रांसीसी सैटेलाइट ऑपरेटर Eutelsat में ₹313 करोड़ (लगभग €31.4 मिलियन) का निवेश करने का निर्णय लिया है, जो Eutelsat की €1.35 बिलियन पूंजी जुटाने की योजना का हिस्सा है। इस फंड का उपयोग उपग्रह समूहों के विस्तार और कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा, जिससे Eutelsat को वैश्विक स्पेस-आधारित संचार के क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। इस निवेश के साथ ही फ्रांस Eutelsat का सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है, जो यूरोप की स्वायत्त सैटेलाइट संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

10. शिवसुब्रमण्यम रमण ने PFRDA के अध्यक्ष का पदभार संभाला

शिवसुब्रमण्यम रमण ने 20 जून 2025 को औपचारिक रूप से पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। भारत सरकार ने 8 अप्रैल 2025 की अधिसूचना के माध्यम से उनकी नियुक्ति की थी। वे दीपक मोहंती का स्थान ले रहे हैं और उनका कार्यकाल 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) रहेगा। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और वत्सल्य योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से पेंशन कवरेज को औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों में गहराई से विस्तारित करने की दिशा में प्रयासरत है।

11. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस 2025

हर वर्ष 23 जून को दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोक सेवकों और सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा किए गए योगदान को सम्मानित करना है। यह दिन वैश्विक विकास में लोक सेवा की भूमिका, नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में उनकी भूमिका और युवा वर्ग को शासन में भागीदारी हेतु प्रेरित करने का संदेश देता है। यह दिवस 20 दिसंबर 2002 को पारित संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव 57/277 द्वारा स्थापित किया गया था। पहली बार यह दिवस 2003 में आधिकारिक रूप से मनाया गया, साथ ही उसी वर्ष पहली बार UN लोक सेवा पुरस्कार (UNPSA) भी प्रदान किए गए।

12. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2025

हर वर्ष 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है, जो आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत को सम्मानित करने के साथ-साथ यह याद दिलाता है कि खेल किस प्रकार सीमाओं के पार लोगों को जोड़ते हैं। यह दिन ओलंपिक मूल्यों — उत्कृष्टता, मैत्री और सम्मान — को बढ़ावा देने और सभी उम्र तथा पृष्ठभूमि के लोगों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने का एक मंच है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की शुरुआत 1948 में हुई थी। यह दिवस 23 जून 1894 को पेरिस में बारन पियरे डी कुबर्टिन द्वारा स्थापित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है।

13. नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

दो बार के ओलिम्पिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। नीरज ने सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास में 85.29 मीटर दूर भाला फेंका। 84.12 मीटर दूर भाला फेंकने के साथ दक्षिण अफ्रीका के दोउ स्मित दूसरे स्‍थान पर रहे। 83.63 मीटर के थ्रो के साथ ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्‍थान पर रहे। नीरज का यह लगातार दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले सप्‍ताह पैरिस डायमंड लीग जीती थी। उस प्रतियोगिता में नीरज ने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर से अधिक दूर भाला फेंका था। उन्‍होंने 90 दशमलव दो तीन मीटर के थ्रो के साथ यह खिताब जीता था। अब नीरज चोपड़ा भारत की पहली ग्‍लोबल जेवलिन प्रतियोगिता में खेलेंगे। यह प्रतियोगिता 5 जुलाई से बेंगलुरू के श्री कांतीरव स्‍टेडियम में होगी।

14. 44% लोग सरकार के फैसले के खिलाफ

दिल्ली में 44% कार मालिकों ने 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल गाडियो और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल गाडियों के लिए ईंधन आपूर्ति बंद करने के सरकार के फैसले क विरोध किया है यह फैसला 1 जुलाई 2025 से लागू होगा

15. कार्लोस अल्काराज ने दूसरा क्वींस क्लब खिताब जीता

दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने 23 जून 2025 को खेले गए फाइनल में चेक गणराज्य के जीरी लेहेका को कड़े मुकाबले में 7-5, 6-7(5), 6-2 से हराकर क्वीन क्लब चैंपियनशिप का दूसरा खिताब जीत लिया। यह जीत विम्बलडन से ठीक एक सप्ताह पहले अल्कराज की जबरदस्त फॉर्म का संकेत देती है। 22 वर्षीय स्पेनिश स्टार अब लगातार तीसरा विम्बलडन खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ इस साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम में उतरेंगे।

JOIN TELEGRAM : https://t.me/guruggkwala

THNKS TO SUPPORT GURUGGKWALA

Leave a Comment