12–15 minutes
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी
सत्ताधारी लेबर पार्टी ने एक बार फिर जीत हासिल की है। हालांकि लेबर पार्टी को बेहद कड़े मुकाबले में जीत हासिल हुई। नॉर्वे के प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के नेता जोनास गार स्टोरे ने जीत का एलान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर को उनके पुन: निर्वाचित पर बधाई दी। लेबर पार्टी को 28 प्रतिशत वोट मिले और सेंटर लेफ्ट पार्टी ने लेबर पार्टी को समर्थन दिया है। 169 सदस्यीय नॉर्वे की संसद में लेबर पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को कुल 88 सीटों पर जीत मिली है।
2. जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने नई दिल्ली में दुनिया के पहले डिजिटल जनजातीय विश्वविद्यालय-आदि संस्कृति का शुभारंभ किया
जनजातीय कार्य राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने नई दिल्ली में दुनिया के पहले डिजिटल जनजातीय विश्वविद्यालय-आदि संस्कृति का शुभारंभ किया। श्री उइके ने कहा कि आदि संस्कृति एक डिजिटल अकादमी और ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म है। जो राष्ट्रीय और वैश्विक दर्शकों के लिए आदिवासी कला, संस्कृति, शिल्प और जानकारी का एक ऑनलाइन बाज़ार है। उन्होंने कहा कि यह सांस्कृतिक संरक्षण और आजीविका के नए अवसर सृजित करेगा। एकीकृत जनजातीय विकास एजेंसी के परियोजना अधिकारियों के साथ आदि कर्मयोगी अभियान पर राष्ट्रीय सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जनजातीय विरासत का संरक्षण केवल संस्कृति की रक्षा के बारे में नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर सम्मान, सशक्तिकरण और अवसर सुनिश्चित करने के बारे में भी है।
3. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संयुक्त अरब अमीरात में पहले विदेशी अटल नवाचार केंद्र का लोकार्पण किया
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संयुक्त अरब अमीरात में आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी परिसर में पहले विदेशी अटल नवाचार केंद्र का लोकार्पण किया। श्री प्रधान ने दो प्रमुख शैक्षणिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। उन्होंने परियोजना के पीछे सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की और छात्रों तथा शिक्षकों से बातचीत की। श्री प्रधान की अबू धाबी शिक्षा और ज्ञान विभाग की अध्यक्ष सुश्री सारा मुसल्लम के साथ बातचीत शैक्षिक सहयोग को मज़बूत करने पर केंद्रित थी। श्री प्रधान सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के दुबई परिसर की पहली वर्षगांठ समारोह में भी शामिल हुए। शिक्षा मंत्री की दो दिन की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग, शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार को बढ़ावा देना और साझेदारी के नए रास्ते तलाशना है।
4. एसएसएलवी तकनीक के हस्तांतरण के लिए चार प्रमुख संस्थाओं में समझौता
न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – इसरो, भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान- एसएसएलवी तकनीक के हस्तांतरण के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसरो द्वारा विकसित, एसएसएलवी एक त्वरित, प्रक्षेपण यान के रूप में डिज़ाइन किया गया है जिसका औद्योगिक उत्पादन के लिए विस्तार किया जा सकता है। इसका उद्देश्य छोटे उपग्रहों के प्रक्षेपण के वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना है।
5. ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ के 5 वर्ष पूरे
मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत मत्स्य पालन विभाग ने बुधवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश की अर्थव्यवस्था, पोषण और सस्टेनेबिलिटी के लक्ष्यों में योजना के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) की शुरुआत 10 सितंबर 2020 को की गई थी। योजना को 20,050 करोड़ रुपए के कुल निवेश के साथ स्वीकृति दी गई थी। इसमें 2020-21 से 2024-25 तक पांच वर्षों की अवधि के लिए केंद्र सरकार से मिले 9,407 करोड़ रुपए, राज्य सरकारों से मिले 4,880 करोड़ रुपए और लाभार्थियों के योगदान के रूप में 5,763 करोड़ रुपए शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 22 जुलाई 2025 तक मत्स्य पालन विभाग ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत 21,274.16 करोड़ रुपए की मत्स्य विकास परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। यह योजना पिछले पांच वर्षों से मत्स्य पालन क्षेत्र को पारिस्थितिक रूप से दुरुस्त, आर्थिक रूप से सक्षम और सामाजिक रूप से समावेशी बनाने की दिशा में काम कर रही है। भारत 2024-25 में 195 लाख टन मत्स्य उत्पादन के साथ इस क्षेत्र में विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है, जो वैश्विक मत्स्य पालन में भारत की भूमिका को मजबूत करता है। फरवरी, 2025 तक मत्स्यपालन की उत्पादकता में 3 से 4.7 टन प्रति हेक्टेयर के राष्ट्रीय औसत से वृद्धि हुई है।
6. उत्तरी अरब सागर में भारत व इटली के युद्धपोतों का युद्धाभ्यास
भारतीय नौसेना के स्वदेशी गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस सूरत ने इटली की नौसेना के साथ एक युद्धाभ्यास किया है। भारतीय नौसेना ने यहां इटेलियन नेवी के साथ सामरिक युद्धाभ्यास व विमान ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया। नौसेना ने बताया कि आईएनएस सूरत वर्तमान में उत्तरी अरब सागर में अपने मिशन पर तैनात है। अपनी इसी तैनाती के दौरान भारतीय युद्धपोत ने इतालवी नौसेना के युद्धपोत, आईटीएस कैयो ड्यूलियो (एंड्रिया डोरिया क्लास विध्वंसक) के साथ एक पासेक्स एक्सरसाइज में भाग लिया। गौरतलब है कि यह इटली के साथ भारतीय नौसेना का हाल ही में हुआ दूसरा अभ्यास है। इससे कुछ दिन पहले ही भारतीय नौसेना का नवीनतम युद्धपोत आईएनएस तमाल इटली के नेपल्स बंदरगाह पहुंचा था।
7. आत्महत्या की रोकथाम और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए एम्स ने लॉन्च किया एआई आधारित ऐप “नेवर अलोन”
आत्महत्या से जुड़े कलंक को कम करने और छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एम्स, नई दिल्ली ने बुधवार को “नेवर अलोन” नामक एक एआई-आधारित समग्र मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस कार्यक्रम लॉन्च किया। यह कार्यक्रम विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर शुरू किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एक साथ एम्स नई दिल्ली, एम्स भुवनेश्वर और आईएचबीएएस (इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज), शाहदरा नई दिल्ली में संकाय और प्रशासन के सहयोग से की गई। एम्स दिल्ली इस सेवा को सभी एम्स संस्थानों को ग्लोबल सेंटर ऑफ इंटीग्रेटिव हेल्थ (GCIH) के माध्यम से बिना किसी वित्तीय बोझ के उपलब्ध कराएगा। यह पहल एम्स दिल्ली के पूर्व छात्र और विश्वप्रसिद्ध लेखक व इंटीग्रेटिव हेल्थ विशेषज्ञ डॉ. दीपक चोपड़ा द्वारा समर्थित और मार्गदर्शित है। छात्रों को इस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए संबंधित संस्थानों को एम्स दिल्ली से संपर्क कर इस सेवा की सदस्यता लेनी होगी। नेवर एलोन ऐप का उद्देश्य है कि छात्रों में डिप्रेशन के मामले को कम हो, और आत्महत्या को रोका जा सके। यह चौबिस घंटे काम करने वाला ऐप है, जो व्हाट्सएप के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से छात्र किसी भी समय मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल और ऑफलाइन परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। यह पांच हजार छात्रों वाले संस्थानों के लिए प्रति छात्र प्रतिदिन केवल 70 पैसे में व्यक्तिगत और सुरक्षित मानसिक स्वास्थ्य जांच प्रदान करता है।
8. असम सरकार ने 1950 के निष्कासन अधिनियम के तहत अवैध प्रवासियों को निष्कासित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया को स्वीकृति दी
असम मंत्रिमंडल ने अवैध प्रवासियों का पता लगाने और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया में तेज़ी लाने के लिए अप्रवासी (असम से निष्कासन) अधिनियम, 1950 को लागू करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया – एस ओ पी को मंज़ूरी दी। इसके तहत, ज़िला आयुक्त को ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए निष्कासन आदेश जारी करने का अधिकार होगा जो आयुक्त की नज़र में विदेशी हो। जिला आयुक्त संदिग्ध व्यक्ति को 10 दिन का नोटिस देगा और अगर वह इस अवधि के भीतर अपनी नागरिकता साबित नहीं कर पाता है, तो तुरंत उस व्यक्ति को असम छोडने का आदेश जारी किया जाएगा। इसके बाद, उस व्यक्ति को सीमा सुरक्षा बल द्वारा वापस भेजे जाने से पहले एक सेंटर में रखा जाएगा। अगर जिला आयुक्त किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँच पाते हैं तो वे मामले को विदेशी न्यायाधिकरण को भेज सकते हैं। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने बताया कि नागरिकता अधिनियम की संवैधानिक वैधता की धारा छह-ए को बरकरार रखते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले साल स्पष्ट रूप से संकेत दिया था कि असम सरकार विदेशियों का पता लगाने और उन्हें निर्वासित करने के लिए 1950 के अधिनियम का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।
9. वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर 6.9% किया
वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया है। इस संशोधन को मजबूत घरेलू मांग, बढ़ते उपभोक्ता खर्च और अनुकूल वित्तीय स्थितियों का समर्थन प्राप्त है। फिच रेटिंग्स ने कहा कि भारत के वस्तु एवं सेवा कर में सुधार रेटिंग प्राप्त भारतीय कंपनियों के लिए क्रेडिट पॉजिटिव होगा। इससे उपभोग को बढ़ावा मिलने और आर्थिक विकास के दृष्टिकोण के जोखिम कम होने की उम्मीद है, भले ही उच्च अमेरिकी टैरिफ निर्यात मांग के लिए खतरा पैदा कर रहे हों। फिच के अनुसार, वित्त वर्ष 2027 में भारत की वार्षिक विकास दर 6.3% तक पहुँचने की संभावना है। अर्थव्यवस्था अपनी क्षमता से थोड़ा ऊपर चल रही होगी। एजेंसी ने यह भी कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक इस वर्ष के अंत तक ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है। इस बीच, फिच ने 2026 में चीन और यूरोज़ोन से मजबूत गति के कारण वैश्विक विकास दर 2.3% रहने का अनुमान लगाया है।
10. लैरी एलिसन, ओरेकल के सह-संस्थापक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने
एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं हैं। यह दर्जा अब ओरेकल के सह-संस्थापक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी लैरी एलिसन को मिल गया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलिसन की संपत्ति 393 अरब डॉलर हो गई, जो मस्क की 385 अरब डॉलर की संपत्ति से ज़्यादा है। डेटाबेस सॉफ़्टवेयर कंपनी ओरेकल द्वारा अपने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सौदों के लिए निवेशकों को उम्मीद से बेहतर पूर्वानुमान दिए जाने के बाद, इसके शेयरों में 40 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई। हाल ही में डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती माँग ने ओरेकल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
11. भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा एस्परगिलस सेक्शन निगरी में छिपी विविधता की पहचान : भारत के पश्चिमी घाट से दो नई प्रजातियों का परिचय
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान , पुणे स्थित एमएसीएस-अगरकर अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ताओं ने एस्परगिलस सेक्शन निगरी (जिसे आमतौर पर ब्लैक एस्परगिलस के रूप में जाना जाता है) की दो नई प्रजातियों, एस्परगिलस ढाकेफाल्करी और एस्परगिलस पेट्रीसियाविल्टशायरी की पहचान की है और पश्चिमी घाट से एकत्र किए गए मिट्टी के नमूनों से दो ब्लैक एस्परगिलस ए. एक्यूलेटिनस और ए. ब्रुनेओवियोलेसियस का पहला भौगोलिक रिकॉर्ड दर्ज किया है। ये निष्कर्ष इस पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील हॉटस्पॉट के निरंतर अन्वेषण और संरक्षण की महत्वपूर्ण आवश्यकता को रेखांकित करते हैं, जिसका वैज्ञानिक, पारिस्थितिक और जैव-प्रौद्योगिकी दृष्टि से अत्यधिक महत्व है। एस्परगिलस वंश तंतुमय कवकों के एक विविध समूह से बना है जो विभिन्न पारिस्थितिक क्षेत्रों में सर्वत्र वितरित हैं और जिनका चिकित्सीय, औद्योगिक और पारिस्थितिक महत्व बहुत अधिक है। हालांकि पश्चिमी घाट से कई एस्परगिलस प्रजातियों का दस्तावेजीकरण किया गया है लेकिन एस्परगिलस खंड निगरी के सदस्यों पर विशेष रूप से केंद्रित रिपोर्टें सीमित हैं, जो इस क्षेत्र में इस खंड के भीतर आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके आगे व्यवस्थित अन्वेषण और वर्गीकरण संबंधी जांच की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं।
12. डॉ. गीता वाणी रायसम ने सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर की निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया
डॉ. गीता वाणी रायसम ने सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार एवं नीति अनुसंधान संस्थान (एनआईएससीपीआर) की नई निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। अपने पदभार ग्रहण समारोह में कर्मचारियों, शोधकर्ताओं और छात्रों को संबोधित करते हुए, डॉ. रायसम ने संस्थान की सुदृढ़ विरासत पर जोर दिया तथा विज्ञान संचार और विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार (एसटीआई) नीति के लिए परिवर्तनकारी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया।
13. यूक्रेन ने पहली स्वदेशी क्रूज़ मिसाइल ‘फ्लेमिंगो’ का सफल परीक्षण किया
यूक्रेनी स्टार्ट-अप फायर पॉइंट ने FP-5 फ्लेमिंगो नामक अपनी पहली क्रूज मिसाइल का अनावरण किया है। फायर पॉइंट की नई FP-5 फ्लेमिंगो क्रूज मिसाइल का रूस के खिलाफ यूक्रेन के गहन-हमला अभियान पर दूरगामी प्रभाव पड़ सकता है, साथ ही यह क्रूज-मिसाइल क्षेत्र में एक व्यापक प्रवृत्ति को भी दर्शाता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने फ्लेमिंगो लंबी दूरी की क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण किया है, जो 3,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है, और कहा कि इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन फरवरी तक शुरू हो सकता है। यह फ्लेमिंगो को यूक्रेन के शस्त्रागार में पहली स्वदेश निर्मित “भारी” मिसाइल प्रणाली बनाता है। रूस की मुख्य हाइपरसोनिक मिसाइलों में जिरकोन (एक नौसैनिक मिसाइल) और अवनगार्ड (एक हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन) शामिल हैं, जो मैक 9 और मैक 27 (लगभग मैक 12) की गति तक पहुँच सकती हैं। रूस अन्य हाइपरसोनिक हथियार भी विकसित कर रहा है, जिनमें ओरेशनिक मिसाइल शामिल है, जिसका इस्तेमाल भी किया जा चुका है।
14. ‘कदल कोंडट्टम’ की मेजबानी को तूतीकोरिन तैयार
देश के सबसे रोमांचक समुद्री खेल उत्सवों में से एक ‘कदल कोंडट्टम 2025’ 12 से 14 सितंबर तक तमिलनाडु के तटीय शहर तूतीकोरिन में धूम मचाने के लिए तैयार है। यह महोत्सव रोमांच से भरपूर समुद्री खेलों, अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी और तमिलनाडु की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा, जो समुद्र के प्रति एक अनूठा उत्सव होगा। प्रतियोगिताएं पांच मुख्य विषयों-स्टैंड-अप पैडलिंग (एसयूपी), काइटबोर्डिंग, काइटसर्फिंग, कयाकिंग और बीच ऑब्स्टेकल रेस – में आयोजित की जाएंगी। तमिलनाडु पर्यटन एवं तमिलनाडु सरकार के सहयोग और पूर्व राष्ट्रीय काइटबोर्डिंग चैंपियन अर्जुन मोथा के नेतृत्व में एक्वा आउटबैक की ओर से आयोजित यह महोत्सव समुद्री खेलों में देश की बढ़ती लोकप्रियता को उजागर करेगा। “जहां समुद्री रोमांच तमिल विरासत से मिलता है” टैगलाइन वाला ये महोत्सव तमिलनाडु को बहु-जलीय (समुद्री) खेलों के प्रमुख स्थल के तौर पर स्थापित करता है।
15. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस हर वर्ष 10 सितंबर को वैश्विक स्तर पर आत्महत्याओं को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने, करुणा को बढ़ावा देने और सामूहिक कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की शुरुआत 2003 में इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (आईएएसपी) द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के सह-प्रायोजन से की गई थी। यह दिवस सरकारों, संगठनों और जनता को एक ही संदेश के साथ एकजुट करता है-आत्महत्या रोकी जा सकती है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (2024-2026) का त्रैवार्षिक थीम “आत्महत्या पर नैरेटिव को बदलना” है।
JOIN TELEGRAM : https://t.me/guruggkwala
THNKS TO SUPPOERT GURUGGKWALA