12–15 minutes
1. असम से खुलेगी हरित क्रांति की नई राह, पीएम मोदी समर्पित करेंगे बांस बायोरिफाइनरी
भारत के हरित ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पीएम मोदी 14 सितंबर 2025 को असम के गोलाघाट ज़िले के नुमालिगढ़ में स्थापित देश की पहली बांस-आधारित बायोरिफाइनरी परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह परियोजना न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में क्रांतिकारी पहल है बल्कि पूर्वोत्तर भारत को हरित औद्योगिक परिवर्तन का केंद्र बनाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी। 1700 करोड़ रुपये से अधिक निवेश और फ़िनलैंड की कंपनी चेमपॉलिस ओई के सहयोग से विकसित नुमालिगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) की इस परियोजना में प्रतिवर्ष तीन लाख मीट्रिक टन बांस का प्रसंस्करण होगा। इसके माध्यम से एथेनॉल, फर्फ्यूरल और एसिटिक एसिड का उत्पादन किया जाएगा। यह रिफाइनरी किसानों और उद्यमियों को स्थायी आय का स्रोत उपलब्ध कराएगी, ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देगी और भारत के 2030 तक 20% एथेनॉल मिश्रण लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
2. भारत और इज़राइल ने द्विपक्षीय निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए
भारत और इस्रायल ने नई दिल्ली में आपसी निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और इस्रायल के वित्त मंत्री बेज़ेलेल स्मोट्रिच ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से निवेश को बढ़ावा मिलने, निवेशकों को अधिक सुरक्षा प्रदान करने, मध्यस्थता से एक स्वतंत्र विवाद समाधान व्यवस्था सुनिश्चित करके व्यापार और आपसी निवेश को प्रोत्साहन मिलने की संभावना है। इसमें निवेश को ज़ब्त होने से बचाने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सुचारू हस्तांतरण तथा नुकसान की भरपाई के प्रावधान भी शामिल हैं।
3. संयुक्त अरब अमीरात: 28वीं यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस की शुरूआत दुबई में हुई
यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन-यूपीयू के महत्वपूर्ण निर्णय लेने के जिम्मेदार निकाय, 28वीं यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस की शुरूआत रविवार को दुबई में हुई। इस सम्मेलन में एक सौ 92 सदस्य देशों के दो हजार से अधिक प्रतिनिधिमंडल वैश्विक डाक सेवाओं के भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए एकत्रित हुए। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में पहली बार आयोजित यह सम्मेलन 19 सितंबर तक चलेगा। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस के प्रति भारत की दीर्घकालिक वचनबद्धता का परिचायक है। भारत 1874 से इसका सदस्य रहा है।
4. मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम आठ दिवसीय भारत यात्रा पर
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम और उनकी पत्नी वीणा रामगुलाम 9 सितंबर से 16 सितंबर तक आठ दिवसीय भारत यात्रा पर रहेंगे। वर्तमान कार्यकाल में यह भारत में प्रधानमंत्री रामगुलाम की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी। डॉ. रामगुलाम इससे पहले मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने भारत आए थे। अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रामगुलाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर चर्चा करेंगे।
5. हिमाचल प्रदेश आज लद्दाख, मिज़ोरम, गोआ और त्रिपुरा के बाद पूर्ण साक्षरता प्राप्त करने वाला पाँचवाँ राज्य बन गया है
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (आईएलडी) 2025 समारोह को संबोधित किया। हर साल 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के समारोह की विषय वस्तु थी “डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना”, जिसमें देश भर में पढ़ने, लिखने, अंकगणित और आजीवन शिक्षण कौशल को सक्षम करने में डिजिटल प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया। हिमाचल प्रदेश पूर्ण कार्यशील साक्षरता हासिल करने वाला चौथा राज्य बन गया है, और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि में त्रिपुरा, मिज़ोरम और गोवा के साथ शामिल हो गया है। 24 जून, 2024 को लद्दाख को पूर्ण साक्षर होने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया।
6. वैश्विक खाद्य सुरक्षा को लेकर नई दिल्ली में ‘डायलॉगनेक्स्ट’ सम्मेलन का आयोजन
वैश्विक खाद्य सुरक्षा को लेकर नई दिल्ली में 8-9 सिंतबर, 2025 तक दो दिवसीय ‘डायलॉगनेक्स्ट’ सम्मेलन का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कन्वेंशन सेंटर में किया गया। सम्मेलन के पहले दिन देश भर से जुटे वरिष्ठ नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर गहन चिंतन-मंथन किया। इस दो दिवसीय उच्च स्तरीय कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व के खाद्य भविष्य को सुरक्षित करने हेतु महत्वपूर्ण नवाचारों की खोज करना और उन्हें गति प्रदान करना है। वर्ल्ड फ़ूड प्राइज़ फाउंडेशन द्वारा सीआईएमएमआईटी, बोरलॉग इंस्टीट्यूट फ़ॉर साउथ एशिया (बीआईएसए) तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के साथ साझेदारी में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस वर्ष भी सम्मेलन का विषय पिछले वर्ष मेक्सिको में आयोजित डायलॉगनेक्स्ट के अनुरूप ही किसान उन्मुख है। इस वर्ष डायलॉगनेक्स्ट की थीम है- “इसे किसान तक ले चलो“। इस सम्मेलन द्वारा वैश्विक दक्षिण में परिवर्तनकारी कृषि समाधानों की किसानों तक पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। डायलॉगनेक्स्ट इन इंडिया, डॉ. नॉर्मन बोरलॉग, हरित क्रांति के जनक और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, की विरासत को पुनर्जीवित करने वाली त्रिभागीय वैश्विक श्रृंखला का दूसरा भाग है। ये संवाद 21-23 अक्टूबर, 2025 को डेस मोइनेस, लोवा में आयोजित होने वाले नॉर्मन ई. बोरलॉग अंतर्राष्ट्रीय संवाद की दिशा में गति प्रदान करेगा।
7. भारत की जैव-अर्थव्यवस्था 10 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 165.7 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंची
पिछले एक दशक में, भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती जैव-अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में उभरा है। वर्ष 2014 के 10 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर अब यह वर्ष 2024 में 165.7 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है, जिसने 3.89 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 4.25% का योगदान दिया है। वर्ष 2030 तक 300 अरब अमेरिकी डॉलर के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ, जैव-अर्थव्यवस्था भारत की सतत विकास और नवाचार यात्रा का एक मजबूत आधार बन रही है, जो जैव-प्रौद्योगिकी, कृषि नवाचार, जैव-विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति से प्रेरित है। चार प्रमुख उप-क्षेत्र- जैव-औद्योगिक (47%), जैव-फार्मा (35%), जैव-कृषि (8%), और जैव-अनुसंधान (9%)। वर्ष 2025 में 20% एथेनॉल मिश्रण के लक्ष्य को हासिल किया, जोकि निर्धारित समय से 5-वर्ष पूर्व है, जिससे किसानों की आय और विदेशी मुद्रा बचत में वृद्धि हुई। वहीं, भारत एक वैश्विक वैक्सीन का हब है, जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट की हिस्सेदारी वर्ष 2024 में बढ़कर 24% हो गई है। जैव-अर्थव्यवस्था पौधों, पशुओं और सूक्ष्मजीवों जैसे नवीकरणीय संसाधनों का उपयोग करके भोजन, ऊर्जा और औद्योगिक वस्तुओं का उत्पादन करती है। यह उत्सर्जन कम करने, जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता घटाने और स्थिरता को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान करती है। जीन-एडिटिंग और बायोप्रिंटिंग जैसी नवाचार तकनीकों के साथ, जैव-अर्थव्यवस्था ऐसे उपाय विकसित कर रही है जो पृथ्वी की रक्षा करने के साथ-साथ आर्थिक विकास और मानव कल्याण को भी आगे बढ़ाने में प्राथमिकता देती है।
8. भारत के क्रिटिकल मिनरल मिशन का लक्ष्य 2030 तक 1,000 पेटेंट हासिल करना है : केंद्र
जनवरी 2025 में भारत ने नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन (एनसीएमएम) की शुरुआत की, जिसकी अवधि 2024-25 से 2030-31 तक सात साल के लिए है, जिसका प्रस्तावित व्यय 16,300 करोड़ रुपये है और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) तथा अन्य हितधारकों द्वारा 18,000 करोड़ रुपये का अपेक्षित निवेश है। यह सिर्फ एक खनन कार्यक्रम नहीं है, बल्कि ऊर्जा सुरक्षा, औद्योगिक विकास और तकनीकी स्वतंत्रता को मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक योजना है। एनसीएमएम का लक्ष्य 2030 तक 1,000 पेटेंट हासिल करना है, जिसके लिए अन्वेषण और निष्कर्षण में सफलता लाने के लिए 7 उत्कृष्टता केंद्र बनाए गए हैं। एनसीएमएम के तहत, महत्वपूर्ण खनिजों के लिए रीसाइक्लिंग क्षमता को बढ़ावा देने के लिए ₹1,500 करोड़ की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई है। महत्वपूर्ण खनिज वह हैं जो आर्थिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक होते हैं। ये स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों, हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स, परिवहन, दूरसंचार और रक्षा के लिए अपरिहार्य हैं। ये कम कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था में वैश्विक बदलाव को शक्ति देने के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। इन खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला में भी कमियाँ हैं, इसलिए सरकारों के लिए इन खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला को सुरक्षित करना आवश्यक है। देश अपनी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के आधार पर अपने लिए महत्वपूर्ण खनिजों की पहचान करते हैं। 2023 में, खान मंत्रालय ने भारत के लिए 30 महत्वपूर्ण खनिजों की एक सूची जारी की। ये खनिज हैं- एंटीमोनी, बेरिलियम, बिस्मथ, कोबाल्ट, तांबा, गैलियम, जर्मेनियम, ग्रेफाइट, हाफनियम, इंडियम, लिथियम, मोलिब्डेनम, नियोबियम, निकल, पीजीई, फास्फोरस, पोटाश, आरईई, रेनियम, सिलिकॉन, स्ट्रोंटियम, टैंटलम, टेल्यूरियम, टिन, टाइटेनियम, टंगस्टन, वैनेडियम, ज़िरकोनियम, सेलेनियम और कैडमियम।
9. नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच गृहमंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा, कई शहरों में कर्फ्यू लागू
नेपाल में सोमवार को हालात बिगड़ने के बाद गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया। नेपाल में बीस सालों में पहली बार इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। गृहमंत्री ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को आपातकालीन कैबिनेट बैठक के दौरान उनके आधिकारिक आवास पर सौंपा। देशभर में भ्रष्टाचार और सरकार द्वारा लगाए गए सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गए। केवल राजधानी काठमांडू में ही 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि सुनसरी जिले के इतहरी शहर में दो और लोगों की जान चली गई। बढ़ते तनाव के कारण सरकार ने कई हिस्सों में कर्फ्यू लगाने और सभाओं पर रोक लगाने का आदेश दिया।
10. डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी: डिब्रूगढ़ में “बिस्तीर्ण परोरे: सदिया से धुबरी तक एक संगीतमय यात्रा” का शुभारंभ
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के अवसर पर सोमवार को डिब्रूगढ़ के गुइजन में “बिस्तीर्ण परोरे: सदिया से धुबरी तक एक संगीतमय यात्रा” का शुभारंभ कर रहा है। डॉ. हजारिका की सबसे प्रसिद्ध रचनाओं में से एक के नाम पर रखी गई यह अनूठी सांस्कृतिक यात्रा ब्रह्मपुत्र नदी के दायरे को कवर करेगी और संगीत व उत्सव के माध्यम से समुदायों को एक साथ लाएगी। डॉ. हजारिका को 2019 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
11. 17वां एशिया कप क्रिकेट यूएई में शुरू
17वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ग्रुप-बी में अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग आमने सामने होंगे। भारत का पहला मैच ग्रुप-ए में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान है तथा ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग है। भारत का ग्रुप स्तर का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा। टूर्नामेंट का सुपर फोर चरण 20 सितंबर से शुरू होगा। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए 3-3 मैच खेलेंगी।
12. सीएएफए नेशंस कप फुटबॉल: भारत ने ओमान को हराकर कांस्य पदक जीता
सीएएफए नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट- 2025 में भारत ने ताजिकिस्तान के हिसोर सेंट्रल स्टेडियम में ओमान को हराकर कांस्य पदक जीता। उदंत सिंह द्वारा भारत के लिए बराबरी का गोल दागने के बाद निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर रहा। ओमान ने पेनल्टी शूटआउट में अपने पहले दो मौके गंवाए और गुरप्रीत सिंह संधू ने अंतिम पेनल्टी बचाकर भारत को 3-2 से जीत दिलाई। यह पहली बार था जब भारत ने किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच में ओमान को हराया।
13. विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग हर साल 7 सितंबर को विश्व ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी दिवस मनाता है। इस वर्ष का विषय था “परिवार: देखभाल का केंद्र।” ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (DMD) एक दुर्लभ और क्रमिक रूप से बढ़ने वाली बीमारी है, जो मांसपेशियों को धीरे-धीरे कमज़ोर कर देता है। यह मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है और गतिशीलता, श्वास और हृदय की कार्यप्रणाली को धीरे-धीरे प्रभावित करता है। इस स्थिति से प्रभावित लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए समय पर हस्तक्षेप, जागरूकता, शिक्षा और सामाजिक समावेश आवश्यक है।
14. विश्व फिजियोथेरेपी दिवस
विश्व फिजियोथेरेपिस्ट दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य होता है लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना। फिजियोथेरेपी कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में राहत देती है। इसमें किसी तरह की दवा नहीं लेनी होती है। सिर्फ शारीरिक कसरत से ही शरीर में दर्द वाली जगहों को आराम मिलता है। इसीलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टर अक्सर फिजियोथेरेपी लेने की सलाह देते हैं।
JOIN TELEGRAM : https://t.me/guruggkwala
THNKS TO SUPPORT GURUGGKWALA