11–13 minutes
1. राज्यों में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के आकलन के लिए गृह मंत्रालय ने IMCTs का किया गठन
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय (MHA) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बाढ़, अचानक बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान के आकलन के लिए अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दलों (IMCTs) का गठन किया है। ये केन्द्रीय दल मौके पर जाकर स्थिति और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों का आकलन करेंगे। गृह मंत्रालय के अनुसार, केन्द्रीय दल अगले सप्ताह की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के बाढ़ या भूस्खलन प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे। दरअसल, मौजूदा मानसून सीजन के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश, अचानक बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में पहले ही एक IMCT और एक बहु-क्षेत्रीय दल (Multi-Sectoral Team) दौरा कर चुका है। इन केन्द्रीय दलों का नेतृत्व गृह मंत्रालय/राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के संयुक्त सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे और इनमें व्यय, कृषि और किसान कल्याण, जल शक्ति, ऊर्जा, सड़क परिवहन और राजमार्ग, ग्रामीण विकास मंत्रालयों/विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
2. टीसीए कल्याणी ने संभाला महालेखा नियंत्रक का पद
इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (आईसीएएस) की 1991 बैच की अधिकारी ‘टीसीए कल्याणी’ ने सोमवार को देश के नए महालेखा नियंत्रक (सीजीए) का पदभार ग्रहण किया। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली वह 29वीं अधिकारी हैं। अपने पूरे कार्यकाल में कल्याणी ने रक्षा, दूरसंचार, उर्वरक, वित्त, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, सूचना एवं प्रसारण और गृह मंत्रालय सहित प्रमुख मंत्रालयों में कार्य किया। कल्याणी ने टेक्नोलॉजी को अपनाकर सार्वजनिक सेवा वितरण में पारदर्शिता और दक्षता को लगातार बढ़ावा दिया है। भारत सरकार से उर्वरक खरीद सहायता के लिए किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) योजना शुरू करने में उनका नेतृत्व महत्वपूर्ण रहा।
3. केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में IMC25 एप का शुभारंभ किया
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने सोमवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के लिए एक एआई-आधारित मोबाइल ऐप लॉन्च किया। उन्होंने इसे “कनेक्शन, सहयोग और परिणामों का द्वार” बताते हुए कहा कि यह ऐप प्रतिभागियों के लिए अनुभव को और बेहतर बनाएगा। बता दें कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस का 9वां संस्करण 8 से 11 अक्टूबर तक नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। इस बार इसका थीम-“इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म” रखा गया है। यह नया मोबाइल ऐप कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें लाइव स्ट्रीमिंग, एआई-आधारित व्यक्तिगत सुझाव, स्टार्टअप्स और प्रतिभागियों के लिए नेटवर्किंग टूल, और तुरंत सहायता के लिए बिल्ट-इन चैटबॉट शामिल है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में 5G/6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर्स, क्लीन टेक्नोलॉजी और स्मार्ट मोबिलिटी से जुड़े 1,000 से अधिक यूज केस प्रदर्शित किए जाएंगे। यह आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
4. सिंगापुर को 2025 GPI में एशिया का सबसे सुरक्षित देश घोषित किया गया
वैश्विक शांति सूचकांक (Global Peace Index – GPI) 2025 में सिंगापुर को एशिया का सबसे सुरक्षित देश घोषित किया गया है। सिंगापुर ने वैश्विक स्तर पर 6वां स्थान हासिल किया है। यह रिपोर्ट इंस्टिट्यूट फॉर इकनॉमिक्स एंड पीस (IEP) द्वारा जारी की गई है। इसमें 163 देशों का मूल्यांकन सुरक्षा, संघर्ष और सैन्यकरण जैसे मानकों पर किया गया। हालांकि सिंगापुर 2024 की तुलना में एक पायदान खिसका है, लेकिन उसका शांति स्कोर बेहतर हुआ है, जो उसके सामाजिक स्थिरता और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति लगातार समर्पण को दर्शाता है।
सबसे शांतिपूर्ण देश: आइसलैंड (Iceland) – 1.095 (लगातार प्रथम स्थान पर)
भारत की स्थिति: 115वां स्थान, स्कोर 2.229 (2024 जैसा ही)
5. विज्ञान और प्रौद्योगिकी उन्नत अध्ययन संस्थान ने आईआईटी गुवाहाटी के सहयोग से एक ऑर्गेनोसेलेनियम यौगिक पर अनुसंधान, डिज़ाइन और संश्लेषण किया है
विज्ञान और प्रौद्योगिकी उन्नत अध्ययन संस्थान ने आईआईटी गुवाहाटी के सहयोग से एक ऑर्गेनोसेलेनियम यौगिक पर अनुसंधान, डिज़ाइन और संश्लेषण किया है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि यह नवविकसित यौगिक ब्रेस्ट कैंसर कोशिकाओं की आक्रामकता को मॉड्युलेट करके कम कर सकता है। यह यौगिक कैंसर कोशिकाओं के भीतर कई जीवन रक्षा तंत्रों को लक्षित करके कैंसररोधी प्रभाव डालता है। यह उपचार दो प्रमुख मार्गों को अवरुद्ध करता है जिनमें प्रतिक्रियाशील ऑक्सीजन प्रजातियों का निर्माण और सूजन को कम करना शामिल है।
6. भारतीय रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक ने श्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में रेलवे कर्मचारियों को उन्नत बीमा लाभ प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भारत के दो अग्रणी संस्थानों, दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक, भारतीय रेलवे (आईआर) और देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बीच एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौता ज्ञापन के तहत, एसबीआई में वेतन खाते रखने वाले रेलवे कर्मचारियों के लिए बीमा कवरेज में खासी वृद्धि की गई है। आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में, बीमा लाभ को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जबकि सीजीईजीआईएस के तहत आने वाले समूह ए,बी और सी के कर्मचारियों के लिए वर्तमान कवरेज क्रमशः 1.20 लाख रुपए, 60,000 रुपए और 30,000 रुपए है। इसके अलावा, एसबीआई में केवल वेतन खाता रखने वाले सभी रेलवे कर्मचारी, अब बिना किसी प्रीमियम का भुगतान किए या किसी मेडिकल जांच के 10 लाख रुपए के प्राकृतिक मृत्यु बीमा कवरेज के पात्र होंगे।
7. डाक विभाग ने डिजिपिन पहल को विस्तार देने के लिए ईएसआरआई इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
डाक विभाग (डीओपी) ने भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) सॉफ्टवेयर और समाधान प्रदाता ईएसआरआई इंडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ईएसआरआई इंडिया) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। डाक विभाग इस समझौता ज्ञापन के तहत, अपने डिजिपिन पोर्टल के लिए ईएसआरआई इंडिया के हाई-रिजॉल्यूशन इमेजरी और स्ट्रीट बेसमैप्स का इस्तेमाल करने में सक्षम होगा। इस सहयोग से डिजिपिन को ईएसआरआई इंडिया के लिविंग एटलस पोर्टल के साथ एकीकृत किया जा सकेगा, जिससे यह बड़े जीआईएस समुदाय के लिए सुलभ हो जाएगा। इसके अलावा, ईएसआरआई इंडिया डिजिपिन के लिए उनकी सेवाओं के निर्बाध एकीकरण हेतु डाक विभाग को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
8. सेना ने अरुणाचल में युद्ध कौशल 3.0 बहु-क्षेत्रीय अभ्यास का आयोजन किया
भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के कामेंग क्षेत्र में, जो पूर्वी हिमालय का ऊँचाई वाला और चरम जलवायु वाला इलाका है, बड़े पैमाने पर अभ्यास ‘युद्ध कौशल 3.0’ का आयोजन किया। इस सैन्य अभ्यास ने बहु-क्षेत्रीय (multi-domain) युद्ध तत्परता, उभरती तकनीकों के एकीकरण और स्वदेशी रक्षा उद्योगों के सहयोग को प्रदर्शित किया। यह पहल आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि के अनुरूप सैन्य आधुनिकीकरण की दिशा में भारत के प्रयासों को रेखांकित करती है।
9. पश्चिमी घाट के ऊंचे इलाकों में दुर्लभ ड्रैगनफ्लाई की पुनः पुष्टि हुई
भारतीय जैव-विविधता अध्ययन में हाल ही में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है। ओडोनैटोलॉजिस्ट्स (व्याधपतंग/ड्रैगनफ़्लाई विशेषज्ञों) ने पश्चिमी घाट (Western Ghats) के दक्षिणी हिस्से में क्रोकोथेमिस एरिथ्रैया (Crocothemis erythraea) नामक दुर्लभ ड्रैगनफ़्लाई प्रजाति की उपस्थिति की फिर से पुष्टि की है। पहले इसे आम प्रजातियों से समानता के कारण गलत पहचाना गया था। यह पुनः खोज न केवल उच्च ऊँचाई वाले आवासों की पारिस्थितिक विशिष्टता को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि प्राचीन जलवायु घटनाओं ने आज की जैव-विविधता को कैसे आकार दिया।
10. सरकार ने बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई की अधिसूचना जारी की
भारत सरकार ने वित्तीय क्षेत्र में उदारीकरण की दिशा में एक बड़ा नीतिगत कदम उठाते हुए बीमा क्षेत्र (Insurance Sector) में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति देने संबंधी अधिसूचना जारी की है। संसद से अनुमोदन मिलने के बाद यह प्रावधान वर्तमान 74% की सीमा को समाप्त कर देगा। इससे भारत के बीमा उद्योग में विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने के साथ-साथ नवाचार और प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा मिलेगा। यह प्रावधान भारतीय बीमा कंपनियाँ (विदेशी निवेश) संशोधन नियम, 2025 (Indian Insurance Companies – Foreign Investment – Amendment Rules, 2025) में शामिल है। 74% FDI सीमा को हटाकर प्रावधान किया गया है कि निवेश बीमा अधिनियम, 1938 के अनुसार होगा। 100% FDI स्वतः मार्ग (Automatic Route) से अनुमत होगा, लेकिन इसे भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
11. टोक्यो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : भारत की 19 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे नीरज चोपड़ा
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने रविवार को टोक्यो में अगले महीने शुरू होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारत की अंतिम 19 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में 14 पुरुष और 5 महिला एथलीट शामिल हैं, जो 15 अलग-अलग स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे। भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद एक बार फिर भाला फेंक विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा होंगे, जो डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते वाइल्ड कार्ड एंट्री से सीधे क्वालीफाई हुए हैं। उनके अलावा तीन और भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी—सचिन यादव, यश वीर सिंह और रोहित यादव—भी मैदान में उतरेंगे। तीन एथलीट्स ने सीधे एंट्री स्टैंडर्ड पार कर क्वालीफाई किया है—गुलवीर सिंह (5000 मीटर), प्रवीण चित्रावल (ट्रिपल जंप) और पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज)। गुलवीर 10,000 मीटर दौड़ में भी हिस्सा लेंगे, वहीं मिडिल डिस्टेंस धाविका पूजा 800 मीटर और 1500 मीटर दोनों स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगी। हालांकि, अविनाश साबले, नंदिनी आगरसरा और अक्षदीप सिंह ने क्वालीफाई किया था लेकिन मेडिकल कारणों से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 13 से 21 सितंबर तक टोक्यो में खेली जाएगी।
12. आईसीसी और गूगल ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया
महिला क्रिकेट को वैश्विक मंच पर और ऊँचाई देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गूगल के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग का उद्देश्य प्रशंसकों की भागीदारी बढ़ाना, डिजिटल पहुँच में सुधार करना और महिला क्रिकेट की वैश्विक वृद्धि को गति देना है—विशेषकर ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 और महिला T20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के मद्देनज़र। यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब पारंपरिक और उभरते दोनों बाज़ारों में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। यह गठजोड़ प्रशंसकों के अनुभव को बदलने जा रहा है और खेल से जुड़ाव को और गहरा करने के लिए आधुनिक डिजिटल समाधान उपलब्ध कराएगा। गूगल के प्रोडक्ट्स—जैसे Android, Google Gemini, Google Pay और Google Pixel—के माध्यम से आईसीसी प्रशंसकों के लिए एक गतिशील और व्यक्तिगत डिजिटल पारितंत्र तैयार करेगा।
13. असम : काजीरंगा नेशनल पार्क में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय प्राइमेट दिवस
काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व ने आरण्याक एनजीओ के सहयोग से सोमवार को राइनोलैंड पार्क, बुरापहाड़ रेंज में अंतरराष्ट्रीय प्राइमेट दिवस मनाया। यह दिवस हर साल 1 सितंबर को मनाया जाता है ताकि दुनिया भर की प्राइमेट प्रजातियों के संरक्षण और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। बता दें कि प्राइमेट ऐसे जानवर होते हैं जो आमतौर पर पेड़ों पर रहते हैं और बुद्धिमान माने जाते हैं जैसे- बंदर, गोरिल्ला और चिम्पांजी। इस दौरान प्रतिभागियों ने कैनोपी ब्रिज बनाने और स्थापित करने का प्रदर्शन भी देखा, जिसमें जूट की रस्सियों का उपयोग करके दिखाया गया कि कैसे ये संरचनाएं प्राइमेट्स को सुरक्षित रूप से सड़कों पार करने में मदद कर सकती हैं और रोडकिल घटनाओं को कम कर सकती हैं।
14. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने मनाया 8वां स्थापना दिवस
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने अपना 8वां स्थापना दिवस मनाया, जिसे आईपीपीबी दिवस के रूप में जाना जाता है। यह दिवस समाज के सभी व्यक्तियों तक समावेशी, सुलभ और किफायती सेवाएं प्रदान करके बैंकिंग परिदृश्य में बदलाव लाने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की स्थापना संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत भारत सरकार के स्वामित्व वाली 100 प्रतिशत इक्विटी के साथ की गई है। आईपीपीबी की शुरुआत 1 सितंबर, 2018 को हुई थी। इस बैंक की स्थापना भारत में आम आदमी के लिए सबसे सुलभ, किफायती और विश्वसनीय बैंक बनाने के उद्देश्य से की गई है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मूल उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं से वंचित और निम्न बैंकिंग सेवाओं वाले लोगों के लिए बाधाओं को दूर करना और 1,65,000 डाकघरों (ग्रामीण क्षेत्रों में 1,40,000) और 3,00,000 डाक कर्मचारियों वाले डाक नेटवर्क का लाभ उठाकर अंतिम छोर तक पहुंचना है।
15. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह
देशभर में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 का आयोजन 1 से 7 सितंबर तक किया जा रहा है। इस साल की थीम है ‘ईट राइट फॉर ए बेटर लाइफ’ यानी बेहतर जीवन के लिए सही खानपान अपनाएं। इसका उद्देश्य लोगों को संतुलित आहार, सही खानपान की आदतें अपनाने, कुपोषण रोकने और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करना है।
JOIN TELEGRAM : https://t.me/guruggkwala
THNKS TO SUPPORT GURUGGKWALA