8–12 minutes
1. सिंगापुर ने भारत की मलक्का जलडमरूमध्य गश्ती योजना का समर्थन किया
भारत और सिंगापुर के बीच रणनीतिक सहयोग को नई दिशा मिली है। 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के दौरान सिंगापुर ने औपचारिक रूप से भारत की मलक्का जलडमरूमध्य में गश्त करने की योजना का समर्थन किया। यह कदम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में गहरी साझेदारी और समुद्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह जलडमरूमध्य हिंद महासागर को दक्षिण चीन सागर से जोड़ता है। विश्व के 60% से अधिक समुद्री व्यापार इसी मार्ग से होकर गुजरता है। यह भारत की ऊर्जा सुरक्षा और व्यापारिक हितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति इरफ़ान अली को चुनावों में जीत के लिए बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुयाना में हुए आम चुनावों और क्षेत्रीय चुनावों में शानदार जीत के लिए राष्ट्रपति इरफ़ान अली को बधाई दी है। गुयाना के राष्ट्रपति अली ने प्रधानमंत्री के संदेश के जवाब में दोनों देशों के बीच पहले से ही मज़बूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों को और सुदृढ बनाने के लिए श्री मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है।
3. भारत की शिशु मृत्यु दर 25 पर पहुँची: SRS 2023 रिपोर्ट
नमूना पंजीकरण प्रणाली (SRS) सांख्यिकीय रिपोर्ट 2023 भारत में कई जनसांख्यिकीय बदलावों का संकेत देती है, जिसमें 1.9 राष्ट्रीय कुल प्रजनन दर (TFR), शिशु मृत्यु दर (IMR) 25, जन्म के समय लिंग अनुपात (SRB) 917, अशोधित जन्म दर (CBR) 18.4 और अशोधित मृत्यु दर (CDR) 6.4 शामिल है। SRS, भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त कार्यालय द्वारा प्रजनन और मृत्यु दर के वार्षिक अनुमान प्रदान करने के लिए किया जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा जनसांख्यिकीय सर्वेक्षण है। भारत के महापंजीयक द्वारा जारी नमूना पंजीकरण प्रणाली रिपोर्ट 2023 के अनुसार, देश में शिशु मृत्यु दर (IMR) 25 के रिकॉर्ड निम्नतम स्तर पर पहुँच गई है, जो वर्ष 2013 के 40 से 37.5 प्रतिशत की तीव्र गिरावट है। महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त (RGI) का कार्यालय 1961 में गृह मंत्रालय के अधीन भारत के जनसांख्यिकीय आँकड़ों के प्रबंधन हेतु स्थापित किया गया था। इस संगठन को जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 के लिए भी उत्तरदायी बनाया गया था।
4. इसरो का कुलसेकरपट्टिनम अंतरिक्ष बंदरगाह दिसंबर 2026 तक तैयार होगा
भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक बड़े कदम के रूप में, इसरो (ISRO) ने घोषणा की है कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन ज़िले के कुलसेकरपट्टिनम में बन रहा नया प्रक्षेपण केंद्र (लॉन्च कॉम्प्लेक्स) दिसंबर 2026 तक पूरी तरह से संचालित हो जाएगा। यह भारत का दूसरा अंतरिक्ष बंदरगाह होगा, जो श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के साथ कार्य करेगा और मुख्य रूप से स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) के प्रक्षेपण के लिए समर्पित होगा। यह परिसर 2300 एकड़ भूमि में बन रहा है। इस अंतरिक्ष केंद्र से प्रति वर्ष लगभग 25 प्रक्षेपण होने की संभावना है। यहां से 500 किलोग्राम का पेलोड 400 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जाने में सक्षम लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) का उपयोग करके उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा।
5. असमिया फिल्म ‘गुडबाय गुरुजी’ पेरिस में गंगे सुर सीन महोत्सव के लिए चयनित
असमिया फिल्म ‘गुडबाय गुरुजी’ को आधिकारिक तौर पर पेरिस में होने वाले गंगे सुर सीन महोत्सव के लिए चुना गया है। यह फिल्म शिक्षा और दृढ़ता के माध्यम से परिवर्तन की कहानी पर आधारित है। अगले महीने इसका वैश्विक प्रीमियर होगा। फिल्म लेखक और निर्देशक अरुणजीत बोरा ने कहा, “गुडबाय गुरुजी शिक्षा और रचनात्मक शिक्षण की परिवर्तनकारी शक्ति की एक भावपूर्ण खोज है। मेरा मानना है कि दृढ़ता, नवाचार और सहानुभूति सीखने की बाधाओं को तोड़ सकती है। यह फिल्म उन लोगों को श्रद्धांजलि देती है जो अलग सोचने का साहस करते हैं और हमें बेहतर भविष्य के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हैं।”
6. श्री सर्बानंद सोनोवाल ने तमिलनाडु के वीओसी बंदरगाह पर ग्रीन हाइड्रोजन पायलट परियोजना का शुभारंभ किया
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री (एमओपीएसडब्ल्यू) श्री सर्बानंद सोनोवाल ने वी.ओ. चिदंबरनार (वीओसी) बंदरगाह पर भारत का पहला पोर्ट-आधारित ग्रीन हाइड्रोजन पायलट परियोजना पर उद्घाटन किया, जो भारत के स्वच्छ ऊर्जा की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ₹3.87 करोड़ की लागत से निर्मित 10 Nm³/घंटा क्षमता वाली इस पायलट सुविधा से ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग पोर्ट कॉलोनी में स्ट्रीट लाइटों और एक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन को बिजली प्रदान करने में किया जाएगा। इस शुभारंभ के साथ, वीओसी पोर्ट देश का पहला हरित हाइड्रोजन उत्पादन करने वाला पोर्ट बन गया है। श्री सोनोवाल ने ₹35.34 करोड़ की लागत से 750m³ क्षमता वाली एक पायलट हरित मेथनॉल बंकरिंग और ईंधन भरने की सुविधा की आधारशिला भी रखी। कांडला और तूतीकोरिन के बीच प्रस्तावित तटीय हरित शिपिंग गलियारा के इस पहल से वीओसी पोर्ट को दक्षिण भारत का एक प्रमुख हरित बंकरिंग केन्द्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
7. आईएनएस-कदमत्त को पापुआ न्यू गिनी में किया गया सम्मानित
आईएनएस- कदमत्त को पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बृहस्पतिवार को मोबाइल फ्लीट रिव्यू का संचालन और नेतृत्व करने के लिए सम्मानित किया गया। स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित एंटी-सबमरीन वारफेयर कार्वेट आईएनएस कदमत्त को मित्रता और समुद्री साझेदारी के एक घनिष्ठ प्रदर्शन के रूप में 04 सितंबर, 2025 को पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के तौर पर सचल नौसैन्य जहाजों के बेड़े का संचालन एवं नेतृत्व करने का ससम्मान अवसर प्रदान किया गया। औपचारिक नौसैन्य दल के प्रमुख जहाज के रूप में आईएनएस कदमत्त आगे था और सहयोगी जहाजों में एफएनएस ऑगस्टे बेनेबिग, एचएमपीएनजीएस गिल्बर्ट टोरोपो, एचएमपीएनजीएस टेड डिरो, एचएमपीएनजीएस रोचस लोकिनाप, वीओईए नकाहाऊ कोउला और एचएमएएस चाइल्डर्स शामिल थे।
8. 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण
7 सितंबर 2025 की पूर्णिमा की रात को लगने वाला पूर्ण चंद्र ग्रहण लगभग 82 मिनट तक चलेगा। इस दौरान चंद्रमा लालिमा लिए हुए ब्लड मून बनेगा। उसी समय शनि ग्रह अपने छल्लों के साथ और नीला-हरा चमकता हुआ वरुण (Neptune) भी चंद्रमा के पास दिखाई देंगे। यह दुर्लभ खगोलीय घटना वैज्ञानिकों, ज्योतिषाचार्यों और धार्मिक मान्यताओं के सभी दृष्टिकोण से बेहद खास है। यह वर्ष 2025 का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण होगा और एशिया, अफ्रीका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया सहित पूर्वी गोलार्ध के बड़े हिस्से से साफ़-साफ़ देखा जा सकेगा। यह खगोलीय दृश्य न केवल पर्यवेक्षकों और फोटोग्राफरों के लिए अद्भुत है बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी वैज्ञानिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
9. सिटीबैंक ने कौस्तुभ कुलकर्णी को एशिया-प्रशांत आईबी का सह-प्रमुख नियुक्त किया
सिटीबैंक (Citibank) ने कौस्तुभ कुलकर्णी को एशिया-प्रशांत (Asia-Pacific) क्षेत्र के निवेश बैंकिंग के सह-प्रमुख (Co-head of Investment Banking) के रूप में नियुक्त किया है। यह क्षेत्र जापान, उत्तर एशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण एशिया जैसे प्रमुख बाज़ारों को शामिल करता है। कुलकर्णी दिसंबर 2025 में सिटीग्रुप से जुड़ेंगे (नियामकीय मंज़ूरी के बाद) और वे सिंगापुर से काम करेंगे। यहाँ वे सिटी के मौजूदा एशिया-प्रशांत निवेश बैंकिंग प्रमुख जैन मेट्ज़गर के साथ मिलकर काम करेंगे।
10. आर गांधी को RBI ने यस बैंक का अध्यक्ष फिर से नियुक्त किया
नेतृत्व की निरंतरता और सुशासन की स्थिरता को मज़बूत करने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने निजी क्षेत्र के बैंक यस बैंक में आर. गांधी को आंशिककालिक (Part-time) गैर-कार्यकारी अध्यक्ष (Non-executive Chairman) के रूप में पुनर्नियुक्त करने की मंज़ूरी दे दी है। उनका नया कार्यकाल 20 सितंबर 2025 से 13 मई 2027 तक रहेगा। यह जानकारी बैंक की नियामक फाइलिंग में दी गई है। यह फ़ैसला उस समय आया है जब यस बैंक अपनी सुधार यात्रा जारी रखे हुए है और निवेशकों के विश्वास तथा संस्थागत निगरानी को और मज़बूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
11. टेनिस: अमरीकी ओपन में आर्यना सबालेंका ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब
अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने अमरीकी की अमांडा अनिशीमोआ को 6-3, 7-6 से हराया। सबालेंका का यह चौथा गैंड स्लैम खिताब है। पुरुष डबल्स में स्पेन के मार्शेला ग्रेनोलर्स और अर्जेन्टीना के होरेशियों जेबालोस की जोड़ी ने ब्रिटेन के जो सेलिसबरी और नियल स्कूप्सीकी को 3-6, 7-6, 7-5 से हराकर खिताब जीत लिया। पांचवी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने इस वर्ष फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था।
12. माधव कामथ बने वर्ल्ड यूथ स्क्रैबल चैंपियन 2025
दिल्ली के 14 वर्षीय माधव गोपाल कामथ विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियनशिप (WYSC) जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। माधव ने मलेशिया के कुआलालंपुर में 24 राउंड में से 21 शानदार जीत के साथ अंतिम दौर में चैंपियनशिप जीती। 14 वर्षीय माधव गोपाल कामथ ने विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियनशिप (WYSC) 2025 जीत ली है। इस तरह वह कोई बड़ा वैश्विक स्क्रैबल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
13. स्केचर्स ने मोहम्मद सिराज को ब्रांड एंबेसडर बनाया
भारत के तेजी से बढ़ते क्रिकेट फुटवियर बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए वैश्विक स्पोर्ट्सवियर ब्रांड स्केचर्स (Skechers) ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह साझेदारी स्केचर्स की भारतीय क्रिकेट में बढ़ती मौजूदगी का संकेत है और इसके एथलीट्स की सूची में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। अब सिराज स्केचर्स के क्रिकेट फुटवियर पहनते नज़र आएंगे और ब्रांड के परफ़ॉर्मेंस एवं लाइफ़स्टाइल अभियानों का हिस्सा होंगे।
JOIN TELEGRAM : https://t.me/guruggkwala
THNKS TO SUPPORT GURUGGKWALA