12–15 minutes
1. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को गति प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित ‘सेमीकॉन इंडिया-2025‘ का उद्घाटन किया। सेमीकॉन इंडिया- 2025, 2 से 4 सितंबर तक चलने वाला तीन दिवसीय सम्मेलन है। यह भारत में एक मज़बूत, उदार और दीर्घकालिक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा। इसमें सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम की प्रगति, सेमीकंडक्टर फ़ैब और उन्नत पैकेजिंग परियोजनाओं, बुनियादी ढांचे की तैयारी, स्मार्ट विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में नवाचार, निवेश के अवसर, राज्य-स्तरीय नीति कार्यान्वयन आदि पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम में डिज़ाइन लिंक्ड इंसेंटिव (डीएलआई) योजना के अंतर्गत पहलों, स्टार्टअप इकोसिस्टम के विकास, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य के प्रारूप का भी उल्लेख किया जाएगा।
2. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस शुभ मंगलवार को अत्यंत आशाजनक पहल की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने अपनी घोषणा में कहा कि बिहार में माताओं और बहनों को जीविका निधि साख सहकारी संघ के माध्यम से एक नई सुविधा प्रदान की जा रही है। इस पहल से गांवों में जीविका से जुड़ी महिलाओं को सुगमता से वित्तीय सहायता मिलेगी, जो उनके काम और व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहायक होगी। जीविका निधि स्थापित करने का उद्देश्य जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को कम ब्याज दरों पर सुगमता से धन उपलब्ध कराना है। इस संस्था में जीविका के सभी पंजीकृत संकुल-स्तरीय संघ सदस्य होंगे। इसके संचालन के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार धनराशि देगी। जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं में पिछले कुछ वर्षों में उद्यमिता काफी बढ़ी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कई लघु उद्यम और उत्पादक कंपनियां स्थापित की गई हैं। हालांकि महिला उद्यमियों को प्रायः 18 प्रतिशत से 24 प्रतिशत के उच्च ब्याज दर पर ऋण देने वाली सूक्ष्म वित्त संस्थाओं पर निर्भर रहना पड़ता है। इसी हेतु वैकल्पिक वित्तीय प्रणाली के रूप में जीविका निधि की परिकल्पना की गई है ताकि सूक्ष्म वित्त संस्थाओं पर उनकी निर्भरता कम हो और कम ब्याज दरों पर बड़ी राशि उन्हें समय पर उपलब्ध हो सके।
3. भारत को इसरो लैब से तैयार पहली स्वदेशी 32-बिट चिप ‘विक्रम’ हुई पेश
देश के लिए एक ग्लोबल सेमीकंडक्टर हब बनने की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला भारत निर्मित प्रोसेसर और चार स्वीकृत परियोजनाओं के टेस्ट चिप्स पेश किए। इसरो की सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला (एससीएल) द्वारा ‘विक्रम’ नामक पहला पूर्णतः स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया गया है। इसे स्पेस लॉन्च व्हीकल्स की कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो आयातित चिप्स पर निर्भरता कम करने के भारत के प्रयासों में एक मील का पत्थर है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ कार्यक्रम में भारत के सेमीकंडक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर की तीव्र प्रगति पर प्रकाश डाला।
4. भारत और थाईलैंड के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-XIV मेघालय में प्रारंभ हुआ
भारत और थाईलैंड के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-XIV का 14वां संस्करण मेघालय के उमरोई स्थित जॉइंट ट्रेनिंग नोड (जेटीएन) में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ प्रारंभ हुआ। इस अभ्यास का आयोजन 1 से 14 सितंबर, 2025 तक किया जा रहा है। यह द्विपक्षीय अभ्यास दोनों देशों के बीच चल रहे सैन्य आदान-प्रदान कार्यक्रमों का हिस्सा है। इसका उद्देश्य भारतीय सेना और रॉयल थाई सेना के बीच सहयोग, संयुक्त सहभागिता और आपसी समझ को विस्तार देना है। इससे पहले इस अभ्यास का 13वां संस्करण थाईलैंड के टाक प्रांत के फोर्ट वाचिराप्राकन में आयोजित किया गया। भारतीय सेना की टुकड़ी में 120 सैन्य कर्मी शामिल हैं, जिसका प्रतिनिधित्व मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है। वहीं, रॉयल थाई आर्मी की 53 कर्मियों वाली टुकड़ी का प्रतिनिधित्व प्रथम इन्फैंट्री बटालियन, 14वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड द्वारा किया जा रहा है।
5. सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों नेता आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगे। श्री वोंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मिलेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की यात्रा भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है जो दोनों देशों के बीच साझेदारी और अधिक सुदृढ़ बनाने की परस्पर प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
6. विदेश मंत्रालय ने दीपक मित्तल को संयुक्त अरब अमीरात में भारत का राजदूत नियुक्त किया है
विदेश मंत्रालय ने दीपक मित्तल को संयुक्त अरब अमीरात में भारत का राजदूत नियुक्त किया है। भारतीय विदेश सेवा के 1998 के बैच अधिकारी डॉ० मित्तल ने प्रमुख पदों पर काम किया है। वे प्रधानमंत्री कार्यालय में भी कार्यरत थे। वे 2020 से 2022 तक कतर में भारतीय राजदूत थे। डॉ० मित्तल ने तालिबान के साथ भारत के पहले औपचारिक राजनयिक संपर्क की स्थापना और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय नागरिकों के बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह वर्तमान राजदूत सुनाजय सुधीर की जगह लेंगे, जो सितंबर में सेवानिवृत्त होंगे।
7. आईईपीएफए ने महिलाओं के लिए निवेशक दीदी चरण II का शुभारंभ किया
निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA), जो कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन कार्यरत है, ने अपने प्रमुख कार्यक्रम “निवेशक दीदी” के दूसरे चरण (Phase II) की शुरुआत की है। यह पहल 1 सितंबर 2025 को पटेलगुड़ा पंचायत, हैदराबाद से शुरू की गई। इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत में महिला-नेतृत्व वाली वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है, जिसमें प्रशिक्षित महिलाएँ अन्य महिलाओं को वित्तीय ज्ञान प्रदान करेंगी। निवेशक दीदी एक अनूठी “महिलाओं के लिए, महिलाओं द्वारा” पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और वंचित वर्ग की महिलाओं को आवश्यक वित्तीय जानकारी से सशक्त बनाना है। Phase II का लक्ष्य पहले चरण की सफलता पर आधारित है और अब इसे ग्राम पंचायत और गाँव स्तर तक पहुँचाया जाएगा।
8. ब्रह्मांड के शुरुआती राज खोलेगा ‘क्रेडिट कार्ड’ साइज का कंप्यूटर
भारत का बेंगलुरु स्थित रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट (RRI) एक क्रांतिकारी प्रयास कर रहा है, जो ब्रह्मांड के “कॉस्मिक डॉन” (Cosmic Dawn) — यानी वह काल जब पहली बार तारे और आकाशगंगाएँ बनीं — के रहस्यों को उजागर करने में मदद करेगा। इसके लिए विकसित किया गया है एक क्रेडिट कार्ड जितना छोटा सिंगल-बोर्ड कंप्यूटर (SBC), जो चंद्रमा पर स्थापित किए जाने वाले प्रतुश मिशन का हिस्सा होगा। प्रतुश में लगाया गया डिजिटल रिसीवर सिस्टम इतना संवेदनशील है कि यह हाइड्रोजन परमाणुओं से निकलने वाले बेहद मंद रेडियो सिग्नल पकड़ सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह ऐसा है जैसे शोरगुल भरे स्टेडियम में किसी की फुसफुसाहट सुनना। पृथ्वी पर मौजूद रेडियो शोर और एफएम प्रसारण इन संकेतों को दबा देते हैं। इसलिए वैज्ञानिक इसे भविष्य में चंद्रमा की कक्षा से संचालित करने की योजना बना रहे हैं, जहां रेडियो हस्तक्षेप बहुत कम होता है।
9. भारतीय सेना अलास्का में युद्ध अभ्यास 2025 के लिए रवाना हुई
भारतीय सेना का एक दल 1 से 14 सितंबर 2025 तक होने वाले भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास, युद्ध अभ्यास के 21वें संस्करण में भाग लेने के लिए फोर्ट वेनराइट, अलास्का के लिए रवाना हो गया है। इस वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच अंतर-संचालन, सामरिक दक्षता और सहयोग को बढ़ाना है। भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है, जो अपनी समृद्ध युद्ध विरासत और उच्च-ऊंचाई वाले युद्ध कौशल के लिए जानी जाती है।
10. एयर मार्शल संजीव घुराटिया को IAF रखरखाव प्रमुख नियुक्त किया गया
एयर मार्शल संजीव घुराटिया एवीएसएम, वीएसएम ने भारतीय वायु सेना मुख्यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटेनेंस (AOM) का कार्यभार संभाला। 37 वर्षों की शानदार सेवा पृष्ठभूमि वाले इस वरिष्ठ अधिकारी को तकनीकी विशेषज्ञता और उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए जाना जाता है। यह दायित्व वायु सेना के लॉजिस्टिक्स और रखरखाव से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण पद है।
11. जर्मनी के विदेश मंत्री वाडेफुल का भारत दौरा
जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल मंगलवार सुबह भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत बेंगलुरु पहुंच गए हैं। उनका यह दौरा भारत-जर्मनी संबंधों के बढ़ते रणनीतिक महत्व को रेखांकित करता है। 2 से 3 सितंबर तक होने वाले विदेश मंत्री जोहान वाडेफुल के इस दौरे की घोषणा भारत के विदेश मंत्रालय (एमईए) ने की, जिसमें दोनों लोकतंत्रों के बीच मजबूत और विकसित होते संबंधों पर जोर दिया गया। जर्मनी के विदेश मंत्री के तौर पर वाडेफुल का यह पहला भारत दौरा है। वाडेफुल अपने दौरे की शुरुआत बेंगलुरु से कर रहे हैं, जहां वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) मुख्यालय का दौरा करेंगे, जो भारत के साथ अंतरिक्ष सहयोग में जर्मनी की बढ़ती रुचि को दर्शाता है।
12. नेपाल और भूटान से भारत आने वालों के लिए अब पासपोर्ट या वीज़ा की जरूरत नहीं
नेपाल और भूटान से जमीनी या वायु मार्ग से भारत आने वाले नागरिकों के लिए अब पासपोर्ट या वीज़ा की जरूरत नहीं होगी। गृह मंत्रालय ने आव्रजन और विदेशी छूट आदेश, 2025 अधिसूचित कर दिया है। इसके तहत विशेष श्रेणी में वैध पासपोर्ट, यात्रा दस्तावेज और वीज़ा संबंधी जरूरतों से छूट दी गई है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति, जो धार्मिक उत्पीड़न या इसके भय से भारत में शरण लेने को बाध्य हुए और जो 31 दिसम्बर 2024 को या इससे पहले बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत आ गए या जिनके पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेज की वैधता समाप्त हो गई है, उन्हें वैध पासपोर्ट और वीज़ा की आवश्यकता से छूट दी जाएगी। इन अल्पसंख्यक समुदायों में हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शामिल हैं।
13. NCERT ने 65वें स्थापना दिवस पर बाल वाटिका टीवी और दीक्षा 2.0 लॉन्च किया
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 1 सितंबर, 2025 को अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप कई पहलों का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में बाल वाटिका टीवी चैनल, दीक्षा 2.0, प्रशस्त 2.0 और प्रारंभिक बचपन और स्कूली शिक्षा के लिए समावेशी और डिजिटल शिक्षा के उद्देश्य से अन्य उपकरणों का शुभारंभ हुआ।
बाल वाटिका – पीएम ई-विद्या डीटीएच चैनल नंबर 35 : 3–6 वर्ष के बच्चों के लिए समर्पित यह चैनल इंटरैक्टिव ऑडियो-विजुअल सामग्री प्रदान करेगा।
दीक्षा 2.0 – उन्नत डिजिटल लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म : एआई-आधारित विशेषताएँ और 12 भारतीय भाषाओं में बहुभाषी सामग्री उपलब्ध।
प्रशस्त 2.0 : विकलांग बच्चों की प्रारंभिक पहचान के लिए उन्नत स्क्रीनिंग टूल।
किताब एक पढ़े अनेक : यूनिवर्सल डिज़ाइन ऑफ लर्निंग (UDL) पर आधारित पहल। कक्षा 1 और 2 के लिए समावेशी पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराना।
वीआर लैब्स – एनसीईआरटी प्रदर्शन स्कूलों में वर्चुअल रियलिटी आधारित अनुभवात्मक शिक्षा
पीएम ई-विद्या मोबाइल ऐप – बहु-प्रारूप (multi-format) शिक्षण सामग्री का एक केंद्रीकृत मंच
प्राइमर (आरंभिक पुस्तकें) – हिंदी, संस्कृत, हो-हिंदी और कोया भाषाओं में, भाषाई विविधता को बढ़ावा
ओडिशा विरासत पुस्तक – “उत्कल जननींकरा सुजोग्य सन्ताना” – 100 प्रतिष्ठित ओडिया व्यक्तित्वों को सम्मान
व्यावसायिक शिक्षा हैंडबुक – PSSCIVE द्वारा जारी, NEP 2020 के तहत कार्यान्वयन हेतु मार्गदर्शन
14. ऑस्कर पियास्त्री ने 2025 डच ग्रां प्री जीती
ज़ैंडवूर्ट में हुई 2025 डच ग्रां प्री सीज़न की सबसे रोमांचक रेसों में से एक रही। ऑस्कर पियास्त्री ने मैकलेरन के लिए शानदार जीत दर्ज की, लेकिन सुर्खियों में सिर्फ उनकी जीत ही नहीं बल्कि कई नाटकीय रिटायरमेंट, डेब्यू पोडियम और चैंपियनशिप समीकरण में बदलाव भी रहे। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब लैंडो नॉरिस, जो दूसरे स्थान पर दौड़ रहे थे, रेस के अंतिम चरण में तकनीकी खराबी के कारण बाहर हो गए। इसने खिताबी मुकाबले की दिशा ही बदल दी।
15. मिचेल स्टार्क ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने 35 वर्ष की आयु में आधिकारिक तौर पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। यह कदम 2026 टी20 विश्व कप से कुछ ही महीने पहले आया है और इसका उद्देश्य उनकी टेस्ट और वनडे करियर को लंबा खींचना है, जहाँ वे ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व जारी रखना चाहते हैं।
16. विश्व नारियल दिवस 2025
विश्व नारियल दिवस हर वर्ष 2 सितम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस एशियन पैसिफिक कोकोनट कम्युनिटी (APCC) की स्थापना का स्मरण कराता है। नारियल उद्योग को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच समन्वय के उद्देश्य से स्थापित यह संगठन जकार्ता, इंडोनेशिया में मुख्यालय रखता है। आज विश्व के 80 से अधिक देशों में नारियल की खेती होती है। इस दिन के माध्यम से नारियल के पोषण, आर्थिक महत्व और सांस्कृतिक मूल्य के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है। भारत, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा नारियल उत्पादक देश है, वैश्विक नारियल उत्पादन और उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
JOIN TO TELEGRAM : https://t.me/guruggkwala
THNKS TO SUPPORT GURUGGKWALA