10–12 minutes
1. भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया
भारत ने एक बड़ी रक्षा उपलब्धि हासिल करते हुए इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IAWS) का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण 23 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे ओडिशा तट से किया गया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से इस प्रणाली को तैयार किया है। इसके सफल परीक्षण के बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके पास आधुनिक और बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली मौजूद है। IAWS एक बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली है जिसमें क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM), एडवांस्ड वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस मिसाइल और लेजर आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन शामिल हैं। यह प्रणाली दुश्मन के लड़ाकू विमान, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और क्रूज मिसाइल जैसे खतरों को अलग-अलग स्तर पर रोकने और हवा में ही मार गिराने में सक्षम है। खासतौर पर इसमें लगा हाई-पावर लेजर हथियार पलक झपकते ही शत्रु के हवाई लक्ष्यों को नष्ट कर सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि भारत ने इसी सप्ताह अपनी अत्याधुनिक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का भी सफल परीक्षण किया था। ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किए गए इस परीक्षण में ‘अग्नि-5’ ने सभी संचालनात्मक और तकनीकी मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया। इससे भारत की मिसाइल क्षमता में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
2. अमित शाह ने अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली विधानसभा में आयोजित अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय आयोजन वीर विट्ठलभाई पटेल के पहले भारतीय स्पीकर के रूप में चुने जाने की 100वीं वर्षगांठ को समर्पित है। सम्मेलन का आयोजन दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजयेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में किया गया, जिसमें देशभर की राज्य विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विधान परिषदों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष शामिल हुए। इसके साथ ही अमित शाह ने एक विशेष प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया, जिसमें दिल्ली विधानसभा की 100 वर्ष से अधिक की यात्रा को प्रदर्शित किया गया है। इसमें इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल से लेकर सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली और भारत की पहली संसद तक का इतिहास दिखाया गया है।
3. इसरो ने मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान के क्रू मॉड्यूल की सुरक्षित रिकवरी सुनिश्चित करने हेतु पहला एकीकृत एयर ड्रॉप परीक्षण सफलतापूर्वक किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने गगनयान मिशन के लिए पैराशूट आधारित पहले एकीकृत एयर ड्रॉप टेस्ट-आईएडीटी – 01 का परीक्षण किया। यह महत्वपूर्ण अभ्यास अंतरिक्ष यात्रियों को पैराशूट के जरिये सफलतापूर्वक उतारने से संबंधित है। यह परीक्षण इसरो, भारतीय वायु सेना, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, भारतीय नौसेना तथा भारतीय तट रक्षक के संयुक्त प्रयासों से किया गया। इस परीक्षण में संपूर्ण पैराशूट का प्रयोग किया गया जो अंतरिक्षयात्री को पुनर्प्रवेश और पानी में उतारने के दौरान धीमी गति तथा स्थिर स्थिति में उतारा गया। इसके अतिरिक्त इसरो अन्य परीक्षणों की तैयारी भी कर रहा है। इनका उद्देश्य भारत के पहले मानव सहित अंतरिक्षयान की उड़ान का रास्ता बनाना है।
4. फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए 24-26 अगस्त तक भारत की यात्रा पर
केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली में भारत की यात्रा पर आए फिजी के प्रधानमंत्री सीटिवेनी राबुका के साथ मुलाकात की। फिजी के प्रधानमंत्री भारत की तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। प्रधानमंत्री राबुका की यह पहली भारत यात्रा है। नई दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान फिजी के प्रधानमंत्री का कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करने का कार्यक्रम है। वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।
5. RBI ने अक्टूबर की नीति बैठक से पहले इंद्रनील भट्टाचार्य को नया MPC सदस्य नियुक्त किया
एक महत्वपूर्ण नेतृत्व विकास में, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मौद्रिक नीति विभाग के कार्यकारी निदेशक, इंद्रनील भट्टाचार्य को मौद्रिक नीति समिति (MPC) का नवीनतम पदेन सदस्य नियुक्त किया है। यह कदम समिति की आगामी बैठक से पहले उठाया गया है, जो 29 सितंबर और 1 अक्टूबर, 2025 के बीच निर्धारित है। भट्टाचार्य, सेवानिवृत्त हो रहे राजीव रंजन का स्थान लेंगे, जिससे RBI के प्रमुख नीति-निर्माण निकाय में एक निर्बाध परिवर्तन सुनिश्चित होगा।
6. ईरान ने ओमान की खाड़ी में “सस्टेनेबल पावर 1404” मिसाइल अभ्यास किया
ईरान ने उत्तरी हिंद महासागर और ओमान की खाड़ी में “सस्टेनेबल पावर 1404” नामक एक बड़े पैमाने पर मिसाइल अभ्यास किया। गुरुवार को शुरू हुआ यह दो दिवसीय अभ्यास, 12 जून को हुए संघर्ष के बाद ईरान का पहला बड़ा सैन्य अभ्यास है, जो बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और हालिया सैन्य असफलताओं के बाद तेहरान द्वारा समुद्री प्रतिरोध स्थापित करने के प्रयासों को दर्शाता है। उल्लेखनीय रूप से, अभ्यास के दौरान नासिर और कादिर जैसी सटीक मारक क्रूज मिसाइलें तैनात की गईं, जो ईरान की लंबी दूरी की लक्ष्य-क्षमता को प्रदर्शित करती हैं।
7. फोर्टिफाइड राइस योजना 2028 तक बढ़ी
भारत ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत फोर्टिफाइड चावल और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों की निरंतर शुरुआत के माध्यम से एनीमिया और कुपोषण के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज़ कर दिया है। फोर्टिफाइड चावल योजना को दिसंबर 2028 तक बढ़ाने की कैबिनेट की मंज़ूरी के साथ, इस पहल का उद्देश्य देश की आबादी—विशेषकर स्कूली बच्चों, किशोरियों और महिलाओं—के पोषण संबंधी प्रोफ़ाइल को बेहतर बनाना है। इस महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य-केंद्रित पहल को ₹17,082 करोड़ के बजट का समर्थन प्राप्त है और यह कई मंत्रालयों और कार्यक्रमों में फैली हुई है। यह अभियान 2018 में एनीमिया मुक्त भारत (एएमबी) पहल के शुभारंभ के साथ शुरू हुई, जिसका उद्देश्य फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के माध्यम से एनीमिया को कम करना है। चावल को फोर्टिफाइड करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट 2019 में शुरू किया गया था। स्वास्थ्य लाभों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने 2022 में इसे देशव्यापी रूप से लागू करने की मंज़ूरी दी, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि मार्च 2024 तक, खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत वितरित सभी कस्टम-मिल्ड चावल फोर्टिफाइड हो जाएँगे।
8. पश्चिम बंगाल ने प्रवासी श्रमिकों की वापसी के लिए ‘श्रमश्री’ योजना शुरू की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रमश्री योजना की शुरुआत की है। यह राज्य की पहली ऐसी कल्याणकारी पहल है, जो उन बंगाली प्रवासी मज़दूरों के लिए लाई गई है, जिन्हें अन्य राज्यों में कथित भाषाई भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है और जो वापस अपने राज्य लौट रहे हैं। इस योजना के तहत प्रवासी मज़दूरों को ₹5,000 मासिक आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो अधिकतम एक वर्ष तक या राज्य में नई नौकरी मिलने तक उपलब्ध होगी।
9. अगली पीढ़ी के सुधार और विकसित भारत दृष्टि हेतु केंद्र ने राजीव गौबा की अध्यक्षता में पैनल गठित किए
भारत सरकार ने नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य एवं पूर्व कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के नेतृत्व में दो उच्च स्तरीय समितियाँ बनाई हैं। इन समितियों का उद्देश्य अगली पीढ़ी के सुधारों को तेज़ी से लागू करना और “विकसित भारत” (2047 तक विकसित राष्ट्र) की महत्वाकांक्षी दृष्टि को साकार करना है।
10. भारतीय विज्ञापन इंडस्ट्री की कमान फिर श्रीनिवासन स्वामी के हाथ, चौथी बार बने अध्यक्ष
भारतीय विज्ञापन एजेंसियों का संघ (AAAI) ने आर के स्वामी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव ग्रुप चेयरमैन श्रीनिवासन के. स्वामी को वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया है। उनका पुनर्नियुक्त होना उद्योग द्वारा उनके नेतृत्व में जताए गए निरंतर विश्वास को दर्शाता है। यह नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब AAAI अपनी स्थापना (1945) के 80 वर्ष पूरे कर रहा है। इससे पहले भी 2004 से 2007 तक लगातार तीन कार्यकालों तक AAAI के अध्यक्ष रह चुके हैं।
11. भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भावुक संदेश के साथ अपने संन्यास की घोषणा की। चेतेश्वर पुजारा कोक्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माना जाता रहा है। उन्होंने 2010 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया और आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला। पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक (3 दोहरे शतक) और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने 5 वनडे मैच भी खेले।
12. मोहम्मद सालाह ने रिकॉर्ड तीसरी बार पीएफए ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास
लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सालाह ने इतिहास रच दिया है। वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने पीएफए प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड (PFA Player of the Year) तीन बार जीता है।इस पुरस्कार ने सालाह के शानदार सीज़न में एक और उपलब्धि जोड़ दी। इस सीज़न में उन्होंने प्रीमियर लीग गोल्डन बूट, प्लेमेकर अवॉर्ड और प्लेयर ऑफ द सीज़न भी जीते — ऐसा ऐतिहासिक ट्रेबल, जिसे पहले कोई खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया था। सालाह ने पहला PFA अवॉर्ड 2018 में जीता था। दूसरा खिताब 2022 में। महिला प्लेयर ऑफ द ईयर विजेता मारीओना काल्डेंटे (आर्सेनल और स्पेन) बनीं।
13. सोलहवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत ने जीते तीन स्वर्ण
कज़ाख्स्तान के शिमकंद में सोलहवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में, भारत ने सीनियर, जूनियर और युवा वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक जीत लिये हैं। इसके साथ ही भारत 23 स्वर्ण 08 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 41 पदक लेकर पहले स्थान पर है। सीनियर वर्ग में इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता ने फाइनल में चीन को 11 के मुकाबले 17 अंक से हराया। जूनियर वर्ग में शांभवी क्षीरसागर और नारायण प्रणव ने चीन की टीम को 16-12 से हराया। युवा वर्ग में अमीरा अरशद और अंश डबास ने कोरिया को 16-12 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।
14. विश्व युवा तीरंदाज़ी चैंपियनशिप: भारत की चिकिथा तनिपर्थी और शर्वरी सोमनाथ शिंदे ने स्वर्ण पदक जीता
कनाडा में आयोजित विश्व युवा तीरंदाज़ी चैंपियनशिप में, भारत की चिकिथा तनिपर्थी ने व्यक्तिगत जूनियर खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। वे यह ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय तीरंदाज़ हैं। उन्होंने कंपाउंड अंडर-21 महिला वर्ग के फाइनल में कोरिया की येरिन पार्क को हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारत की शर्वरी सोमनाथ शिंदे ने अंडर-18 व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। शर्वरी ने रोमांचक फाइनल में दक्षिण कोरिया के किम येवॅान को 6-5 से हराया। शर्वरी शिंदे इस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं।
15. पंजाबी कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की आयु में निधन
पंजाबी मनोरंजन जगत के सबसे प्रिय हास्य कलाकार और अभिनेता जसविंदर भल्ला का निधन 22 अगस्त 2025 को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। पंजाब में जन्मे, जसविंदर भल्ला अपनी बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग और तीक्ष्ण बुद्धि से प्रसिद्धि के शिखर पर पहुँचे। भल्ला ने कई हिट पंजाबी फ़िल्मों में अभिनय किया और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को लोटपोट कर दिया। उनकी कुछ सबसे यादगार फ़िल्मों में शामिल हैं, गड्डी चलती है छल्ला मारके, कैरी ऑन जट्टा, जिंद जान, बैंड बाजे
JOIN TELEGRAM : https://t.me/guruggkwala
THNKS TO SUPPORT GURUGGKWALA