23 August 2025 Current Affairs -GurugGkwala

12–15 minutes


1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद द्वारा पारित पाँच विधेयकों को मंज़ूरी दी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन और विनियमन विधेयक को अपनी स्वीकृति दे दी है। इस अधिनियम का उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करना है, साथ ही हानिकारक ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं, विज्ञापनों और उनसे संबंधित वित्तीय लेनदेन पर प्रतिबंध लगाना है। राष्ट्रपति ने आयकर अधिनियम 2025, कराधान कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025, प्रबंधन संस्थान (संशोधन) अधिनियम, 2025, खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन अधिनियम 2025 और भारतीय बंदरगाह अधिनियम, 2025 को भी अपनी स्वीकृति दे दी है। आयकर अधिनियम 2025 का उद्देश्य आयकर से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करना है, जबकि कराधान कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025 आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2025 में संशोधन करेगा। प्रबंधन संस्थान (संशोधन) अधिनियम, 2025 असम के गुवाहाटी में भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना का प्रावधान करता है, जो देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन अधिनियम 2025 में प्रावधान है कि पट्टाधारक मौजूदा पट्टे में अन्य खनिजों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार को आवेदन कर सकते हैं। भारतीय बंदरगाह अधिनियम, 2025 का उद्देश्य प्रमुख बंदरगाहों के अलावा अन्य बंदरगाहों के प्रभावी प्रबंधन के लिए राज्य समुद्री बोर्डों की स्थापना और उन्हें सशक्त बनाना, बंदरगाह क्षेत्र के सुव्‍यवस्थित विकास को बढ़ावा देने के लिए समुद्री राज्य विकास परिषद की स्थापना करना तथा बंदरगाहों पर प्रदूषण, आपदा, आपात स्थिति, सुरक्षा, नौवहन और डेटा के प्रबंधन के लिए प्रावधान करना है।

2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गया में लगभग 13 हज़ार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिहार के गया में लगभग 13 हज़ार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएँ बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। श्री मोदी ने गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और वैशाली तथा कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इससे क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा मिलेगा। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत 12 हज़ार ग्रामीण लाभार्थियों और प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के अंतर्गत 4000 से ज़्यादा लाभार्थियों के गृह प्रवेश समारोह के दौरान प्रतीकात्मक रूप से कुछ लाभार्थियों को चाबियाँ भी सौंपीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में बेगूसराय के सिमरिया पहुंचे और यहां औंटा-सिमरिया पुल को जनता को समर्पित किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

3. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने विश्व स्तरीय बुनियादी ढाँचे और विकसित शहरी संपर्क के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, कोलकाता में मेट्रो रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 13.61 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन किया जाएगा और इन मार्गों पर मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन का दौरा किया, जहाँ वे जेसोर रोड से नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

4. थाईलैंड में आयोजित 23वें महाधिवेशन के दौरान भारत को एआईबीडी कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया

एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए भारत को एशिया-प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान (एआईबीडी) के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव 19–21 अगस्त 2025 के बीच फुकेट, थाईलैंड में आयोजित एआईबीडी की 23वीं महासभा के दौरान हुआ और भारत ने सर्वाधिक मत प्राप्त किए। यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि भारत ने आखिरी बार 2016 में एआईबीडी कार्यकारी परिषद अध्यक्ष का पद संभाला था। इस नई उपलब्धि के साथ, एआईबीडी में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका और अधिक सशक्त हुई है। जबकि एआईबीडी महाधिवेशन के अध्यक्ष के रूप में इसका वर्तमान कार्यकाल अगस्त 2025 तक जारी रहेगा। एआईबीडी की स्थापना वर्ष 1977 में यूनेस्को के तत्वावधान में की गई थी। यह एक अनूठा क्षेत्रीय अंतर-सरकारी संगठन है। वर्तमान में इसके 45 देशों से 92 से अधिक सदस्य संगठन जुड़े हैं, जिनमें शामिल हैं-
26 सरकारी सदस्य, जिनका प्रतिनिधित्व 48 राष्ट्रीय प्रसारकों द्वारा किया जाता है।
एशिया-प्रशांत, यूरोप, अफ्रीका, अरब राज्यों और उत्तरी अमेरिका में फैले 28 देशों और क्षेत्रों के 44 संबद्ध सदस्य।
भारत एआईबीडी का संस्थापक सदस्य है और प्रसार भारती, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रतिनिधित्व करते हुए इसमें शामिल है।

5. सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस को यूएन विशेषाधिकार और उन्मुक्ति अधिनियम के तहत विशेषाधिकार देने की अधिसूचना जारी की

सरकार ने संयुक्त राष्ट्र विशेषाधिकार और उन्मुक्ति अधिनियम, 1947 के तहत अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस, उसके प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को विशेषाधिकार और बचाव का प्रावधान देने वाली अधिसूचना जारी की है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस संबंध में जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा है कि यह महत्वपूर्ण कदम बड़ी बिल्लियों यानी बाघ, शेर, तेंदुआ, जगुआर, प्यूमा और चीता के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भूपेंद्र यादव के मुताबिक, 17 अप्रैल, 2025 को भारत सरकार ने आईबीसीए के साथ मेजबान देश करार पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत भारत में इस संगठन की स्थापना की गई। इस करार के तहत आईबीसीए और इसके प्रतिनिधियों को विशेषाधिकार और उन्मुक्ति देने का प्रावधान है।

6. अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने सर्गियो गोर को बनाया भारत में अमरीका का नया राजदूत

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने अपने करीबी सहायक सर्गियो गोर को भारत में अमरीका के राजदूत और दक्षिण एंव मध्‍य एशिया कार्यों के लिए विशेष दूत के रूप में नियुक्‍त करने क‍ी घोषणा की है। ट्रूथ सोशल पर एक पोस्‍ट के माध्‍यम से घोषणा करते हुए राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र के लिए उन्‍हें ऐसे व्‍यक्ति क‍ी जरूरत थी जो उनकी योजना के अनुरूप कार्य कर सके और अमरीका को फिर से महान बनाने में मदद कर सके। गोर,सेरिक गार्नेती का स्थान लेंगे, जिन्होंने 11 मई 2023 से इस वर्ष 20 जनवरी तक राजदूत के रूप में कार्य किया।

7. भारत को मिला मेक इन इंडिया बूस्टर, इजमोमाइक्रो ने बनाई अगली पीढ़ी की सेमीकंडक्टर तकनीक

ऑटोमोटिव रिटेलिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर इजमो के स्पेशल डिविजन, इजमोमाइक्रो ने हाई-डेंसिटी वाले सिलिकॉन फोटोनिक्स पैकेजिंग प्लेटफॉर्म डेवलप किया, जिसके बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। कंपनी की इस उपलब्धि के साथ देश की एंट्री नेक्सट-जनरेशन सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज में हो गई है। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने घोषणा की कि यह इनोवेशन एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग और फ्यूचर टेलीकॉम नेटवर्क को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होगा। यह प्रगति हाइपरस्केल डेटा सेंटर, एआई क्लस्टर और नेक्सट जनरेशन 5जी और 6G नेटवर्क के लिए मापनीयता और दक्षता का समर्थन करती है। कंपनी ने एक हाई-डेंसिटी वाला सिलिकॉन फोटोनिक्स पैकेजिंग प्लेटफॉर्म विकसित किया है, जो 32-चैनल फाइबर इनपुट और आउटपुट को सपोर्ट करता है, जिससे उद्योग में अग्रणी 2 डीबी से कम का इंसर्शन लॉस प्राप्त होता है। कंपनी ने नैनोमीटर-स्तरीय ऑप्टिकल अलाइनमेंट तक पहुंचने, उन्नत असेंबली प्रक्रियाओं का उपयोग करने और इलेक्ट्रॉनिक्स को निर्बाध रूप से इंटीग्रेट करने की एक महत्वपूर्ण चुनौती को पार कर यह घनत्व हासिल किया है। सिलिकॉन फोटोनिक्स हाई-स्पीड डेटा ट्रांसमिशन के लिए कॉपर इंटरकनेक्ट्स की जगह ले रहा है और मल्टी-टेराबिट ऑप्टिकल संचार के लिए प्रमुख तकनीक बन रहा है।

8. भारत के पहले मानव रहित अंतरिक्ष मिशन- गगनयान की पहली परीक्षण उड़ान, अर्ध मानव रोबोट-व्‍योममित्र के साथ दिसंबर 2025 में होने की आशा है

भारत के पहले मानव रहित अंतरिक्ष मिशन- गगनयान की पहली परीक्षण उड़ान, अर्ध मानव रोबोट-व्‍योममित्र के साथ, इस वर्ष दिसंबर में होने की आशा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के अध्‍यक्ष वी.नारायणन ने नई दिल्‍ली में कहा किअब तक गगनयान के 80% यानि लगभग 7,700 परीक्षण हो चुके हैं। शेष 2,300 परीक्षण अगले वर्ष मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे।

9. सरकार ने सेमीकंडक्‍टर डिजाइन क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए 23 चिप डिजाइन परियोजनाओं को दी स्‍वीकृति

सरकार ने देश में सेमीकंडक्‍टर डिजाइन क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए एक प्रोत्‍साहन योजना के तहत 23 चिप डिजाइन परियोजनाओं को स्‍वीकृति दी है। इन परियोजनाओं के माध्‍यम से निगरानी कैमरा, ऊर्जा मीटर, माइक्रोप्रोसेसर आईपी और नेटवर्किंग एप्लिकेशन के लिए स्‍वदेशी चिप और सिस्‍टम ऑन चिप का विकास किया जाएगा। इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया है कि 72 कंपनियों को चिप डिजाइन परियोजनाओं के लिए इलेक्‍ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन टूल उपलब्‍ध कराए गए हैं। इनमें से एक सेमीकंडक्‍टर कंपनी वरवेसेमी माइक्रोइलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने अपने उन्‍नत इंटीग्रेडिट सर्किट पोर्टफोलियो की घोषणा की है। इसे सेमीकंडक्‍टर के क्षेत्र में भारत की आत्‍मनिर्भरता बढ़ाने और वैश्विक नवाचार के लिए डिजाइन किया गया है।

10. भारतीय सशस्त्र बल दोलुंगमुख फायरिंग रेंज में बड़े पैमाने पर अभ्यास शुरू करेंगे

भारतीय सशस्त्र बल अरुणाचल प्रदेश सीमा के पास, असम के लखीमपुर जिले में दुलुंग रिजर्व फॉरेस्ट में स्थित दोलुंगमुख फायरिंग रेंज में बड़े पैमाने पर अभ्यास शुरू करेंगे। 1 सितंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण अभियान में बम विस्फोट, रॉकेट प्रक्षेपण और हवाई शक्ति प्रदर्शन शामिल हैं।

11. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने 57वीं युवा संसद प्रतियोगिता 2024-25 के पुरस्कारों का किया वितरण

संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दिल्‍ली सरकार और नई दिल्‍ली नगर निगम के अन्‍तर्गत आने वाले विद्यालयों के लिए 57वीं युवा संसद प्रतियोगिता 2024-25 के पुरस्‍कारों का वितरण किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले यमुना विहार सी ब्‍लॉक स्थित सर्वोदय कन्‍या विद्यालय नम्‍बर-1 को संसदीय शील्‍ड और ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि कुछ पद लैंगिक समानता से परे होते हैं और इसी को ध्‍यान में रखते हुए संसद में एक प्रगतिशील बदलाव अपनाया गया है। उन्‍होंने कहा कि अध्‍यक्ष के पद पर चाहे महिला हो या पुरूष सभी उन्हें अध्यक्ष महोदय कह कर ही संबोधित करते हैं।

12. श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को किया गया गिरफ्तार

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को कोलंबो में आपराधिक जाँच विभाग के समक्ष पेश होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया2023 में लंदन की एक निजी यात्रा के लिए सरकारी धन के दुरुपयोग करने के आरोप में यह गिरफ्तारी हुई है। पुलिस का आरोप है कि 76 वर्षीय नेता अपनी पत्‍नी प्रोफेसर मैत्री विक्रमसिंघे के पीएचडी स्‍नातक समारोह में भागीदारी करने जब ब्रिटेन के वॉल्वरहैम्प्टन विश्वविद्यालय गए तो उन्‍होंने अपने खर्चों को पूरा करने के लिए सरकारी धन का इस्तेमाल किया। जांचकर्ताओं का कहना है कि यह यात्रा क्‍यूबा और अमरीका की आधिकारिक यात्रा के साथ सम्‍मलित कर दी गई थी। लेकिन इस यात्रा का कोई सरकारी उद्देश्‍य नहीं था। लगभग 50 हजार डॉलर की धनराशि का खर्च हवाई किराया, वहां रहने के खर्च और लंदन में ठहरने के दौरान अन्‍य मदों में किया गया। श्री विक्रमसिंघे वर्ष 2022 से 2024 तक श्रीलंका के राष्‍ट्रपति थे

13. सलीमा टेटे बनीं भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान

अनुभवी मिडफील्डर सलीमा टेटे को चीन के हांगचाओ में 5 से 14 सितंबर तक होने वाले एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान नियुक्त किया गया है। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2026 के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ-एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा। टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 सितंबर को थाईलैंड के खिलाफ करेगी, उसके बाद 6 सितंबर को जापान से भिड़ेगी।

14. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप

बुल्गारिया के समोकोव में, अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की काजल दोचक ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं श्रुति और सारिका ने कांस्य पदक जीते। मौजूदा अंडर-20 एशियाई चैंपियन, 17 वर्षीय काजल ने 72 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में चीन की युकी लियू को 8-6 से हरायासारिका ने महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में पोलैंड की इलोना वालचुक को हराकर कांस्य पदक जीता। जबकि श्रुति ने 50 किग्रा वर्ग में जर्मनी की जोसेफिन रेंच को 6-0 से हराया। पुरुषों के ग्रीको-रोमन 60 किग्रा वर्ग में, सूरज ने फ्रांस के लुकास गो ग्रासो को हराकर कांस्य पदक जीता। भारतीय महिला पहलवान तपस्या ने अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। तपस्या ने फाइनल में नॉर्वे की फेलिसिटास डोमाजेवा को 5-2 से हराया। महिलाओं के 68 किलोग्राम भार वर्ग में, सृष्टि को फाइनल में जापान की रे होशिनो से हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं के 55 किग्रा वर्ग में, रीना को फाइनल में अमरीका की एवरेस्ट लेडेकर से 2-10 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उधर, 76 किग्रा वर्ग के फाइनल में प्रिया मलिक भी यूक्रेन की नादिया सोकोलोवस्का से हार गईं और उन्हें भी रजत पदक मिला। प्रतियोगिता में भारतीय पहलवानों ने अब तक नौ पदक जीते हैं जिनमें दो स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।

15. भारतीय मूल के दिग्गज ब्रिटिश कारोबारी लॉर्ड स्वराज पॉल का लंदन में निधन

भारतीय मूल के दिग्गज ब्रिटिश उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल (94 वर्ष) का लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया। 18 फरवरी 1931 को पंजाब के जालंधर में पैदा हुए लॉर्ड स्वराज पॉल ब्रिटेन स्थित कैपारो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक थे। 60 के दशक में वे अपनी छोटी बेटी अंबिका के कैंसर के इलाज के लिए ब्रिटेन गए थे लेकिन 4 वर्षीय बेटी की मृत्यु के बाद उन्होंने एक धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में अंबिका पॉल फाउंडेशन की स्थापना की। इस संस्था ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी पहल के माध्यम से दुनिया भर के बच्चों और युवाओं के कल्याण के लिए लाखों डॉलर दान किए। लॉर्ड पॉल संडे टाइम्स रिच लिस्ट में नियमित रूप से शामिल होते रहे हैं। इस साल उनकी संपत्ति लगभग 2 बिलियन पाउंड (जीबीपी) आंकी गई और उन्हें 81वें स्थान पर रखा गया।

JOIN TO TELEGRAM : https://t.me/guruggkwala

THNKS TO SUPPORT GURUGGKWALA

Shopping Cart
Scroll to Top