16 May 2025 Current Affairs -GurugGkwala

13–16 minutes


1. भारत-ईयू ने समुद्री प्रदूषण और ग्रीन हाइड्रोजन पर शुरू किए दो बड़े रिसर्च प्रोजेक्ट

भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने समुद्री प्रदूषण और जैविक अपशिष्ट से ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए दो बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं। ये पहल इंडिया-ईयू ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल (TTC) के तहत की गई हैं और इन पर लगभग 391 करोड़ रुपये की संयुक्त राशि खर्च की जाएगी। यह TTC 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन द्वारा शुरू किया गया था, ताकि व्यापार और तकनीकी सहयोग को गहराई दी जा सके। पहला प्रोजेक्ट समुद्री प्लास्टिक कचरे और अन्य प्रदूषकों की समस्या को हल करने पर केंद्रित है। यह भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और यूरोपीय संघ द्वारा मिलकर फंड किया गया है। इस रिसर्च में माइक्रोप्लास्टिक, भारी धातु और जैविक प्रदूषकों के प्रभाव को मॉनिटर करने, आकलन करने और कम करने के लिए आधुनिक उपकरण तैयार किए जाएंगे। यह पहल भारत की नेशनल मरीन लिटर पॉलिसी और यूरोपीय संघ की ज़ीरो पॉल्यूशन एक्शन प्लान जैसी नीतियों को भी मजबूती देगी। दूसरा प्रोजेक्ट ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन पर है, जिसमें जैविक कचरे से हाइड्रोजन गैस बनाई जाएगी। इसे भारत के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और यूरोपीय संघ मिलकर फंड कर रहे हैं। इसका मकसद कृषि, नगरपालिका और औद्योगिक कचरे से सस्ती और पर्यावरण-संवेदनशील तकनीकों से ग्रीन हाइड्रोजन बनाना है। यह EU की हाइड्रोजन रणनीति और भारत के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन का हिस्सा है।

2. अनुराग भूषण स्वीडन में होंगे भारत के नए राजदूत

केंद्र सरकार ने वरिष्ठ भारतीय विदेश सेवा अधिकारी अनुराग भूषण को स्वीडन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है। वे वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं और जल्द ही अपना नया कार्यभार संभालेंगे। अनुराग भूषण 1995 बैच के IFS अधिकारी हैं और विदेश नीति तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में उन्हें लंबा अनुभव प्राप्त है।गौरतलब है कि भारत और स्वीडन के संबंध ऐतिहासिक रूप से मजबूत रहे हैं, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, व्यापार, निवेश, अनुसंधान और विकास (R&D) तथा वैश्विक मुद्दों पर समान सोच पर आधारित हैं। दोनों देश जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, शांति और सुरक्षा जैसे वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं।

3. भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है: संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है। संयुक्त राष्ट्र की विश्व आर्थिक स्थिति और संभावना–डब्ल्यूईएसपी की छमाही रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्तीय वर्ष में 6.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अर्थशास्त्री इंगो पिट्टेरले ने कहा है यह वृद्धि निजी क्षेत्रों के उद्यमों में होने वाली खपत और सार्वजनिक निवेश से प्रेरित है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले वर्ष छह दशमलव चार प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। हालांकि इसके विपरीत वर्ष वैश्विक वृद्धि दर केवल दो दशमलव चार प्रतिशत रहने का अनुमान है। रिपोर्ट में मुद्रास्फीति और रोज़गार में सकारात्मक बदलाव आने का भी उल्लेख किया गया है। मुद्रास्फीति पिछले वर्ष की तुलना में 4.9 प्रतिशत से घटकर मौजूदा वर्ष में 4.3 प्रतिशत रहने की संभावना है।

4. भारत के अडानी समूह और भूटान के डीजीपीसी ने भूटान में 5,000 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाएं विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

मई 2025 में, अहमदाबाद (गुजरात) स्थित अडानी समूह और थिम्पू (भूटान) स्थित ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीजीपीसी) ने भूटान में 5,000 मेगावाट (मेगावाट) की जलविद्युत परियोजनाओं को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन पर डीजीपीसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) दाशो छेवांग रिनज़िन और अडानी ग्रीन हाइड्रो (पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स एंड हाइड्रो) के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नरेश तेलगु ने भूटान के प्रधान मंत्री (पीएम) दाशो शेरिंग तोबगे और ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री ल्योंपो जेम शेरिंग की उपस्थिति में थिम्पू, भूटान में हस्ताक्षर किए।

5. भुवन रिभु WJA ‘मेडल ऑफ ऑनर’ पाने वाले पहले भारतीय वकील बने

मई 2025 में, एक प्रसिद्ध भारतीय बाल अधिकार वकील और कार्यकर्ता भुवन रिभु को वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन (WJA) द्वारा ‘मेडल ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया, जो यह मान्यता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय वकील बन गए। उन्हें यह सम्मान उत्तरी अमेरिका (NA) के एक देश डोमिनिकन गणराज्य में 4 से 6 मई, 2025 तक आयोजित वर्ल्ड लॉ कांग्रेस (WLC) 2025 के दौरान दिया गया। WJA द्वारा प्रस्तुत एक प्रतिष्ठित पुरस्कार, मेडल ऑफ ऑनर ने न्याय और मानवाधिकारों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए, बाल विवाह, तस्करी, यौन शोषण और जबरन श्रम से बच्चों की रक्षा करने में भुवन रिभु के दो दशक लंबे कानूनी प्रयासों को मान्यता दी।

6. सीडब्ल्यूआरडीएम के जल विरासत संग्रहालय को डब्ल्यूएएमयू-नेट सूची में शामिल किया गया

मई 2025 में, केरल के कोझीकोड में जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन केंद्र (सीडब्ल्यूआरडीएम) द्वारा संचालित जल विरासत संग्रहालय को जल संग्रहालयों के वैश्विक नेटवर्क (डब्ल्यूएएमयू-नेट) की सूची में शामिल किया गया है, जो संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) के अंतर-सरकारी जल विज्ञान कार्यक्रम (आईएचपी) के तहत एक प्रमुख पहल है। जल विरासत संग्रहालय, उदयपुर (राजस्थान) में जेएएल(JAL) जल संग्रहालय और पुणे (महाराष्ट्र) में लिविंग वाटर संग्रहालय के बाद सूची में शामिल होने वाला भारत का तीसरा संग्रहालय है, जो वैश्विक मंच पर केरल की समृद्ध जल विरासत को उजागर करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। वैश्विक नेटवर्क का उद्देश्य जल के सांस्कृतिक महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और स्थायी जल प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।

7. डीआरडीओ ने समुद्री जल विलवणीकरण के लिए उच्च दबाव वाली नैनोपोरस पॉलिमर झिल्ली विकसित की

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने उच्‍च दबाव के साथ समुद्री जल के खारे पानी से लवणों को अलग करने की प्रक्रिया के लिए नैनोपोरस यानी सूक्ष्‍म छिद्रों की कई परतों वाली पोलिमेरिक झिल्‍ली विकसित की है। स्‍वदेश निर्मित इस तकनीक का उपयोग भारतीय तटरक्षक जहाजों में हो सकेगा। डीआरडीओ की कानपुर स्थित प्रयोगशाल डी.एम.एस.आर.डी.ई द्वारा विकसित इस तकनीक का शुरूआती परीक्षण पूरा हो चुका है। अंतिम मंजूरी मिलने से पहले इस झिल्‍ली को पांच सौ घंटों के संचालन परीक्षण से गुजरना होगा। इस नई तकनीक का विकास केवल आठ महीनों में किया गया है। इसमें कुछ सुधार के साथ इसका इस्‍तेमाल तटीय क्षेत्रों में भी किया जा सकता है।

8. तेलंगाना: कालेश्वरम में शुरू हुआ 12 दिन का सरस्‍वती पुष्करलु कुंभ

तेलंगाना में, 12 दिवसीय सरस्वती पुष्करलु (सरस्वती पुष्करलु-कुंभ) मंदिरों के शहर कालेश्वरम में शुरू हो गया है, जो जयशंकर भूपालपल्ली जिले में श्री कालेश्वर श्री मुक्तेश्वर स्वामी मंदिर का निवास स्थान है। 12 साल में एक बार होने वाला यह विशाल धार्मिक उत्सव भूमिगत सरस्वती नदी की पूजा के लिए समर्पित है, जो कालेश्वरम में ‘त्रिवेनी सँगमम‘ नामक संगम बिंदु पर गोदावरी और प्राणहिता के साथ मिलती है। पुष्करलु के अनुष्ठान महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की सीमा से लगे शहर कालेश्वरम में गणपति पूजा के साथ शुरू हो गए हैं।

9. यूपी कैबिनेट : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ में बनेगा सीड पार्क

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य को बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में पांच सीड पार्कों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्थापित किए जाने वाले सीड पार्क को प्रदेश के 5 क्लाइमेटिक जोन में चरणबद्ध तरीके से स्थापित किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत पहले सीड पार्क की स्थापना लखनऊ जिले के अटारी स्थित राजकीय कृषि प्रक्षेत्र की 130.63 एकड़ भूमि पर की जाएगी, जिस पर 266.70 करोड़ रुपये का अनुमानित व्यय होगा। सीड पार्क के माध्यम से बीज उत्पादन, प्रोसेसिंग, भंडारण, स्पीड ब्रीडिंग व हाइब्रिड लैब जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, पश्चिमी, तराई, मध्य, बुंदेलखंड एवं पूर्वी जोन में कृषि जलवायु क्षेत्रों के अनुरूप सीड पार्क स्थापित किए जाएंगे।

10. एनएलसीआईएल ने महत्वपूर्ण खनिजों में सहयोग के लिए आईआरईएल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

मई 2025 में, कोयला मंत्रालय (एमओसी) के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), नेवेली (तमिलनाडु, टीएन) स्थित नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) ने मुंबई (महाराष्ट्र) स्थित आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड, जिसे पहले इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, के साथ महत्वपूर्ण खनिजों और रेयर अर्थ एलिमेंट्स (आरईई) क्षेत्र में अवसरों का संयुक्त रूप से पता लगाने और विकास करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एमओयू पर एनएलसीआईएल के मुख्य महाप्रबंधक (जीएम) (खान योजना) वी. सरवण नागराजन और आईआरईएल के महाप्रबंधक (तकनीकी-सुरक्षा) रवि प्रकाश झा ने प्रसन्ना कुमार आचार्य, निदेशक (वित्त), एनएलसीआईएल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत, दोनों कंपनियां आपसी सहमति से महत्वपूर्ण खनिज परिसंपत्तियों के विकास पर सहयोग करेंगी, जिसमें खनन, उत्खनन और शोधन जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य भारत सरकार (जीओआई) द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को स्पष्ट समयसीमा के साथ महत्वपूर्ण खनिज परिसंपत्तियों को सुरक्षित करने के लिए दिए जा रहे प्रयासों के अनुरूप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे माल का अधिग्रहण और स्रोत बनाना है।

11. QNB भारत के GIFT सिटी में शाखा खोलने वाला पहला मध्य पूर्व और अफ्रीका (MEA) का बैंक बन गया

मई 2025 में, दोहा (कतर) स्थित कतर नेशनल बैंक ग्रुप (QNB), मध्य पूर्व और अफ्रीका (MEA) का सबसे बड़ा वित्तीय संस्थान, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी-इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (GIFT-IFSC), गांधीनगर, गुजरात में अपनी शाखा खोलने वाला MEA क्षेत्र का पहला बैंक बन गया है। GIFT-IFSC भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र और विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) है। GIFT सिटी में QNB की नई शाखा का उद्देश्य उन भारतीय कॉरपोरेट्स को समर्थन देना है जो अपने विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग भागीदारों की तलाश कर रहे हैं। GIFT सिटी में QNB की नई शाखा से 3 महाद्वीपों के 28 बाजारों में इसके व्यापक क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

12. जीडीएआई और एसईपीसी ने भारत के गेमिंग और ईस्पोर्ट्स सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

मई 2025 में, हैदराबाद (तेलंगाना) स्थित गेम डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जीडीएआई) और नई दिल्ली (दिल्ली) स्थित सर्विसेज एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एसईपीसी), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (एमओसीएंडआई), भारत सरकार (जीओआई) के तहत, मुंबई (महाराष्ट्र) में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) शिखर सम्मेलन 2025 में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य सहयोग, नवाचार और वैश्विक पहुंच को बढ़ावा देकर भारत के गेमिंग और ईस्पोर्ट्स क्षेत्र को मजबूत करना है।

13. जामिया, जेएनयू और अदाणी एयरपोर्ट्स ने रद्द किए तुर्की से समझौते, राष्ट्रीय सुरक्षा बनी प्रमुख वजह

भारत में तुर्की के साथ बढ़ती दूरी अब शिक्षा और विमानन क्षेत्रों में साफ दिखाई देने लगी है। राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के चलते देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों और कंपनियों ने तुर्की से जुड़े संस्थानों के साथ अपने सभी समझौते रद्द कर दिए हैं। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने  गुरुवार को घोषणा की कि उसने तुर्की सरकार से संबद्ध सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ अपने समझौता ज्ञापनों (MoUs) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इससे पहले, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने भी इसी वर्ष 3 फरवरी को तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ किए गए सहयोगी अनुसंधान और छात्र आदान-प्रदान के समझौते को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से निलंबित कर दिया था। इसी क्रम में हैदराबाद स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) ने भी तुर्की के यूनुस एमरे इंस्टीट्यूट के साथ अपने अकादमिक समझौते को खत्म कर दिया। इन फैसलों के पीछे भारत और तुर्की के बिगड़ते संबंध हैं। तुर्की ने हाल ही में पाकिस्तान का खुलेआम समर्थन किया, खासकर तब जब भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इसके अलावा, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में एक ऑपरेशन में तुर्की निर्मितसोंगरड्रोन बरामद किए, जिन्हें तुर्की की कंपनी एसिसगार्ड बनाती है। ये ड्रोन पाकिस्तान के पास थे। इसी बीच अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने भी तुर्की की कंपनी ड्रैगनपास के साथ लाउंज एक्सेस समझौते को रद्द कर दिया है।

14. सरकार ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है

सरकार ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। जारी आदेश में, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो-बीसीएएस ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया है। इस कंपनी के लिए सुरक्षा मंजूरी नवंबर 2022 में बीसीएएस महानिदेशक ने प्रदान की थी। सेलेबी एविएशन दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, कोचीन और कन्नूर सहित नौ शहरों के हवाई अड्डों पर यात्री हैंडलिंग, उड़ान संचालन, कार्गो और डाक सेवाओं के साथ-साथ एयरोब्रिज और वेयरहाउस सेवाओं का प्रबंधन प्रदान करता है।

15. बलूचिस्‍तान में राष्‍ट्रवादी नेताओं ने पाकिस्‍तान से आजादी की घोषणा की

बलूचिस्‍तान में राष्‍ट्रवादी नेताओं ने पाकिस्‍तान से आजादी की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने इस क्षेत्र में दशकों से चल रही हिंसा और मानवाधिकार उल्‍लंघनों का हवाला दिया। सोशल मीडिया पर स्‍वतंत्र बलूचिस्‍तान के प्रस्‍तावित राष्‍ट्रीय ध्‍वज और मानचित्र की तस्वीरें लगातार आ रही हैं। प्रमुख बलूच नेता और लेखक मीर यार बलूच ने कहा कि पाकिस्‍तान अधिकृत बलूचिस्‍तान के लोग आज़ादी की मांग करते हुए और ”बलूचिस्‍तान, पाकिस्‍तान नहीं है” की घोषणा करते हुए सड़कों पर निकल आए हैं। श्री मीर ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय और संयुक्‍त राष्‍ट्र से बलूचिस्‍तान लोकतांत्रिक गणराज्‍य को एक सम्‍प्रभु राष्ट्र के रूप में मान्‍यता देने की अपील की है।

16. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का समापन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का रंगारंग समारोह के साथ समापन हो गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में खेल की नयी संस्कृति विकसित किया जा रहा ‌ है। महाराष्ट्र 58 स्वर्ण, 47 रजत और 53 कांस्‍य पदक जीतकर कुल 158 पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन रहा। महाराष्ट्र ने 2024 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सफलता दोहराई है। हरियाणा 39 स्वर्ण, 27 रजत और 51 कांस्‍य पदक सहित कुल 117 पदक जीतकर बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, राजस्थान 24 स्‍वर्ण, 12 रजत और 24 कांस्‍य पदक सहित कुल 60 पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा। बिहार के पटना में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 मई से शुरू हुए थे।

17. संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित एशियाई शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन उपविजेता रहे

संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में आयोजित एशियाई शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन उपविजेता रहे। केरल के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अंतिम दौर में ईरान के बर्दिया दानेश्वर को हराया। हालांकि, सरीन को कमतर टाई-ब्रेक स्कोर के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा, दोनों खिलाड़ियों ने नौ राउंड में बराबर-बराबर सात अंक हासिल किए। खिताब से चूकने के बावजूद, निहाल ने इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाले फिडे शतरंज विश्व कप में जगह पक्की कर ली। पांच अन्य भारतीयों, पा. इनियान, आर. राजा ऋत्विक, एस.एल. नारायणन, एम. प्रणेश और जी.बी. हर्षवर्धन ने भी विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। महिला वर्ग में, वंतिका अग्रवाल चौथे स्थान पर रहीं और शीर्ष भारतीय फिनिशर रहीं।

JOIN TELEGRAM : https://t.me/guruggkwala

THNKS TO SUPPORT GURUGGKWALA