14 October 2025 Current Affairs -GurugGkwala

12–16 minutes


1. जोएल मोकिर, फिलिप एघियन व पीटर हॉविट को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में अर्थशास्त्र के नोबेल प्राइज का ऐलान हुआ है। आर्थिक विज्ञान में स्वेरिग्स रिक्सबैंक नोबेल पुरस्कार 2025 का ऐलान रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज में दोपहर 3:15 बजे हुआ। तीनों को आर्थिक विकास में इनोवेशन की स्टडी के लिए मिला है। इस साल नोबेल पुरस्कार तीन अर्थशास्त्रियों जोएल मोकीर (अमेरिका), पीटर हॉविट (अमेरिका), और फिलिप एघियन (यूके) को मिला है। नोबेल समिति ने बताया कि इन अर्थशास्त्रियों ने बताया कि इनोवेशन से कैसे आर्थिक विकास का रास्ता खुलता है। तकनीक तेजी से बदलती है और हम सभी पर असर डालती है। ‘नोबेल प्राइज ऑर्गेनाइजेशन’ के मुताबिक इस पुरस्कार का आधा हिस्सा जोएल मोकिर को “तकनीकी प्रगति के माध्यम से सतत विकास के लिए आवश्यक शर्तों की पहचान करने के लिए” और दूसरा हिस्सा संयुक्त रूप से फिलिप एघियन और पीटर हॉविट को “रचनात्मक विनाश के माध्यम से सतत विकास के सिद्धांत के लिए” प्रदान किया जाएगा। मोकिर ने निरंतर विकास के नए सामान्य बनने के कारणों को उजागर करने के लिए ऐतिहासिक स्रोतों का उपयोग एक साधन के रूप में किया। एघियन और हॉविट ने निरंतर विकास के पीछे के तंत्रों का भी अध्ययन किया। 1992 के एक लेख में, उन्होंने रचनात्मक विनाश नामक एक गणितीय मॉडल का निर्माण किया और बताया कि जब कोई नया और बेहतर उत्पाद बाजार में प्रवेश करता है, तो पुराने उत्पाद बेचने वाली कंपनियां नुकसान में आ जाती हैं।

2. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने भारत में लॉजिस्टिक्स उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करने के उद्देश्य से ‘लीप्स 2025’ पहल का शुभारंभ किया

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में ‘पीएम गतिशक्ति’ की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लॉजिस्टिक्स एक्सीलेंस, एडवांसमेंट एंड परफॉर्मेंस शील्ड (लीप्स) 2025 का शुभारंभ किया। लीप्स वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य भारत में लॉजिस्टिक्स उत्कृष्टता को मानक रूप में स्थापित करना, देश की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को सुदृढ़ करना तथा राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति (एनएलपी) व पीएम गतिशक्ति के समग्र दृष्टिकोण के साथ इसे संरेखित करना है। लीप्स 2025 की संकल्पना भारत के लॉजिस्टिक्स उद्योग में सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों, नवाचार और नेतृत्व को पहचानने तथा सम्मानित करने के लिए विकसित की गई है। यह पहल लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की व्यापक श्रेणियों को समाहित करती है, जिनमें हवाई, सड़क, समुद्री और रेल मालवाहक ऑपरेटर, वेयरहाउसिंग सेवा प्रदाता, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टर्स, एमएसएमई, स्टार्टअप्स तथा शैक्षणिक संस्थानों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल हैं।

3. पीएम मोदी से कनाडा की विदेश मंत्री ने की मुलाकात

पीएम मोदी ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से सोमवार को मुलाकात की। इसमें दोनों देश के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, कृषि और पारस्परिक विकास और समृद्धि के लिए लोगों के बीच आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस बैठक की जानकारी शेयर करते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,”कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद आपका स्वागत है। उनके साथ दोनों देश के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, कृत रहीषि और पारस्परिक विकास और समृद्धि के लिए लोगों के बीच आदान-प्रदान में सहयोग बढ़ाने के रास्तों पर चर्चा की गई।”

3. रेल मंत्री 15 अक्टूबर को करेंगे IREE-2025 का उद्घाटन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 15 से 17 अक्टूबर तक यहां भारत मंडपम में आयोजित होने वाली 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (आईआरईई 2025) का उद्घाटन करेंगे। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा रेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी में चीन और रूस सहित 15 से अधिक देशों के 400 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे जो 30 हजार से ज्यादा अत्याधुनिक रेलवे और मेट्रो उत्पादों, नवाचारों और टिकाऊ समाधानों का प्रदर्शन करेंगे। आईआरईई 2025 एक महत्वपूर्ण मंच है जो भारतीय रेलवे को वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों से जोड़ता है। यह भारत की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता को दर्शाता है और साथ ही टिकाऊ एवं कुशल रेलवे समाधानों पर सहयोग को बढ़ावा देता है।

4. मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे

मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे। नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। मंगोलिया के राष्ट्रपति के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इसमें कैबिनेट मंत्री, सांसद, वरिष्ठ अधिकारी, दिग्‍गज व्यापारी और सांस्कृतिक प्रतिनिधि शामिल हैं। राष्ट्रपति के रूप में यह श्री खुरेलसुख की यह पहली भारत यात्रा है।

5. इज़राइल देगा राष्ट्रपति ट्रम्प को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ ऑनर

इज़राइल, अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को गाजा में युद्धविराम कराने और इज़राइली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान इज़राइली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ ऑनर से सम्मानित करेगा। इज़राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग श्री डॉनल्ड ट्रम्प को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब सात इज़राइली बंदियों का पहला जत्था रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति को सौंप दिया गया है।

6. दुबई में शुरू हुआ 45वां GITEX ग्लोबल, दुनिया की सबसे बड़ी AI और टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी

दुनिया के सबसे बड़ी टेक्‍नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई प्रदर्शनी, जीआईटीईएक्‍स ग्लोबल के 45वें संस्करण की शुरूआत दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और दुबई हार्बर में हुई। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में छह हजार आठ सौ से ज्‍यादा प्रदर्शक और दो हजार स्टार्टअप्‍स भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस प्रदर्शनी में ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्‍वांटम कंप्‍यूटिंग, बायो टेक्‍नोलॉजी और सतत तकनीकों में हो रहे नये नवाचारों को दिखाया जा रहा है। जो वैश्विक डिजिटल परिवर्तन के एक अग्रणी केंद्र के रूप में यूएई की भूमिका को और पुष्ट करेगा। भारत कि ओर से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एण्‍ड कंप्‍यूटर सॉफ्टवेरय एक्‍सपोर्ट प्रमोशन काउंसील की अध्‍यक्षता में सौ भारतीय कंपनियों के साथ एक प्रतिनिधि मंडल भाग ले रहा हैं, इसके अलावा केरल आईटी पार्क्स के 30 प्रतिभागी हैं। इस वर्ष के एजेंडे का मुख्‍य आकर्षण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, जिस पर प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और मुख्‍य भाषण सत्र केंद्रित है।

7. नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने एलायंस एयर की “फेयर से फुर्सत” निश्चित हवाई किराया योजना पेश की

नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने “फेयर से फुर्सत” पहल का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को हवाई किराए में उतार-चढ़ाव के तनाव से मुक्ति दिलाना है। यह योजना सरकारी स्वामित्व वाली एलायंस एयर द्वारा देश में उड़ान सेवा को आसान बनाने के लिए शुरू की गई है। नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत एलायंस एयर एक निश्चित किराया पर सेवा प्रदान करेगा जो बुकिंग तिथि की परवाह किए बिना, प्रस्थान के दिन भी स्थिर रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि इस पहल को इस वर्ष के अंत तक चुनिंदा मार्गों पर प्रायोगिक आधार पर लागू किया जाएगा, ताकि इसकी परिचालन व्यवहारिकता और यात्रियों की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन किया जा सके।

8. अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और मिस्र, कतर तथा तुर्की के नेताओं ने गजा में युद्ध समाप्त करने और शांति स्थापित करने के लिए घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भारत की प्रशंसा की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बहुत अच्छा मित्र’ बताया है। कल मिस्र में शर्म अल-शेख शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत को एक महान देश बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वहां शानदार काम किया है। गाजा में इज़राइल-हमास युद्ध समाप्त करने के लिए ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद उन्‍होंने यह टिप्‍पणी की है। घोषणापत्र में लड़ाई से सीख लेने और क्षेत्र में स्थायी शांति पर जोर दिया गया है। दुनिया ने इस समझौते के बाद गाजा में स्थायी शांति आने की उम्मीद जताई है। यह घोषणापत्र इजरायल और हमास की ओर से बंधकों-कैदियों की अदला-बदली के कुछ घंटों बाद जारी किया गया। शर्म अल-शेख में विश्व नेताओं के साथ समझौते पर चर्चा के बाद अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की ने गारंटर के रूप में घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए।

9. भारत का पहला सेमीकंडक्टर नवाचार संग्रहालय खुला

भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, सेमीकंडक्टर इनोवेशन म्यूज़ियम का उद्घाटन 12 अक्टूबर 2025 को हैदराबाद में टेक्नोलॉजी चिप इनोवेशन प्रोग्राम (T-Chip) द्वारा किया गया। यह संग्रहालय भारत में अपनी तरह का पहला केंद्र है, जिसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स पारिस्थितिकी तंत्र में जनसहभागिता और उद्योग सहयोग को बढ़ावा देना है। यह आगंतुकों को सेमीकंडक्टर-संचालित तकनीक के भविष्य की एक झलक प्रदान करता है, जिसमें एआई-संचालित मानव-सदृश रोबोट और रोबोटिक पालतू साथी से लेकर भारत की पहली स्वदेशी एआई चिप, एक पुन: प्रयोज्य रॉकेट इंजन, और अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक वाहन और डिस्प्ले सिस्टम तक, विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन शामिल हैं।

10. सरकार का बड़ा फैसला, SBI एमडी व PSU बैंकों के ईडी पद पर हो सकेगी निजी क्षेत्र के लोगों की तैनाती

सरकार ने बैकिंग क्षेत्र के लिए एक बड़े फैसले का एलाान किया। अब देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित अन्य पीएसबी बैंकों में शीर्ष प्रबंधन पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों की तैनाती हो सकेगी। नए दिशा-निर्देशों केअनुसार एसबीआई में प्रबंध निदेशक के चार पदों में से एक पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों और सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों में काम करने वाले व्यक्तियों को काम करने का अवसर मिल सकेगा।फिलहाल, सभी एमडी और अध्यक्ष पद आंतरिक उम्मीदवारों से ही भरे जाते हैं। नियुक्ति के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार अब एमडी का एक पद निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों की तैनाती के लिए उपलब्ध होगा।

11. RBI ने टोकनयुक्त वित्त के लिए एकीकृत बाजार इंटरफेस लॉन्च किया

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने Unified Markets Interface (UMI) विकसित किया है, जो वित्तीय परिसंपत्तियों का टोकनाइजेशन और थोक केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) का उपयोग कर लेन-देन सक्षम करने वाला अगली पीढ़ी का वित्तीय मंच है। यह पहल Global Fintech Fest 2025 में RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा द्वारा घोषित की गई। UMI, RBI की डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर दृष्टि का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बाजार दक्षता, सुरक्षा और वित्तीय समावेशन को बढ़ाना है। UMI एक तकनीकी प्लेटफ़ॉर्म है, जो निम्नलिखित कार्य करता है:

  • वित्तीय परिसंपत्तियों (जैसे बॉन्ड, सिक्योरिटीज) को ब्लॉकचेन के माध्यम से डिजिटल टोकन में परिवर्तित करना
  • थोक CBDC के उपयोग से सेटलमेंट और लेन-देन करना
  • बाजार में पहुंच, पारदर्शिता और सेटलमेंट गति बढ़ाना
  • फ्रैक्शनल ओनरशिप को सक्षम करना और निवेशक भागीदारी बढ़ाना

टोकनाइजेशन का मतलब है कि वास्तविक वित्तीय परिसंपत्तियाँ डिजिटल रूप में ब्लॉकचेन पर प्रदर्शित होती हैं, जिससे वे व्यापार योग्य, विभाज्य और व्यापक दर्शकों के लिए सुलभ बनती हैं। स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स का उपयोग करके यह कैपिटल मार्केट्स की दक्षता बढ़ाता है और सेटलमेंट प्रक्रिया को स्वचालित करता है।

12. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन अहमदाबाद के एकेए एरिना, कांकरीया लेक में हुआ, जहां हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों का जश्न मनाया गया। इस शानदार शाम की मेजबानी शाहरुख़ ख़ान, करण जौहर और मनीष पॉल ने की। शाम का मुख्य आकर्षण रही किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज़’, जिसने 13 अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया — यह वही रिकॉर्ड है जो वर्ष 2020 में ‘गली बॉय’ ने बनाया था। लापता लेडीज़ ने इस वर्ष की सबसे बड़ी विजेता फ़िल्म बनकर इतिहास रच दिया — इसे 13 अवॉर्ड्स मिले, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (किरण राव) शामिल हैं। अभिषेक बच्चन (आई वॉन्ट टू टॉक) की भावनात्मक अदाकारी और कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) के प्रेरणादायक प्रदर्शन को सराहा गया — दोनों को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार मिला। आलिया भट्ट ने जिगरा में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब जीता।

13. सोनाली सेन गुप्ता RBI की कार्यकारी निदेशक नियुक्त

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक महत्वपूर्ण नेतृत्व बदलाव की घोषणा करते हुए सोनाली सेन गुप्ता को नई कार्यकारी निदेशक (ED) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 9 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हुई है। लगभग 30 वर्षों के अनुभव के साथ, सेन गुप्ता भारत की वित्तीय प्रणाली से जुड़ी कई नीतिगत और विनियामक (regulatory) पहलों में विशेषज्ञता रखती हैं।

14. सीपीआर जागरूकता सप्ताह की हुई शुरुआत

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि समय पर सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) देने से हार्ट अटैक के दौरान मरीज की जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने सीपीआर जागरूकता सप्ताह की शुरुआत करते हुए यह बात कही। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम 13 से 17 अक्टूबर तक पूरे देश में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों में सीपीआर के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों को इसका प्रशिक्षण देना है। सीपीआर में छाती पर प्रति मिनट करीब 100 बार दबाव (compressions) देना और ज़रूरत पड़ने पर मुँह से साँस देना (rescue breathing) शामिल है, ताकि मस्तिष्क और अन्य अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचती रहे जब तक प्रोफेशनल मदद न आ जाए।

15. अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस

अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (IDDRR) हर साल 13 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस लोगों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढाने तथा आपदा न्यूनीकरण संस्‍कृति को बढावा देने के उद्देश्‍य से मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है – ”फंड रेजिलिएंस, नॉट डिजास्‍टर्स”। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आपदाओं के बारे में जागरूकता लाने और इसकी रोकथाम के लिए वर्ष 1989 में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस की शुरुआत की थी।

16. World Standards Day

विश्व मानक दिवस हर साल 14 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मानकों के महत्व को समझाना और उन्हें जनता तक पहुंचाना है। इस दिन मानक बनाने वाली संस्थाओं जैसे आईएसओ और अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के योगदान को सराहा जाता है। आईएसओ एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसकी स्थापना 23 फरवरी 1947 को हुई थी। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में है और यह 165 देशों में मानक स्थापित करता है। आईएसओ के मानक तकनीकी, औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षेत्रों में विश्व स्तर पर गुणवत्ता और सुरक्षा बनाए रखने में मदद करते हैं।

JOIN TELEGRAM :https://t.me/guruggkwala

THNKS TO SUPPORT GURUGGKWALA

Leave a Comment

Shopping Cart
Scroll to Top